बाबा मंदिर खुलवाने को लेकर देवघर बंद आज, पुलिस ने कड़े किए सुरक्षा इंतजाम, कई व्यवसायिक संगठनों का है सपोर्ट

बाबा मंदिर खुलवाने पर तीर्थ-पुरोहित व व्यवसायियों का आंदोलन, देवघर बंद आज, मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, प्रशासन चौकस, एसपी ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2021 1:16 PM

Jharkhand News, Deoghar News देवघर : बाबा मंदिर खोलने की मांग पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा और देवघर के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने सोमवार को स्वत: स्फूर्त देवघर बंद की तैयारी की है. रविवार की शाम मशाल जुलूस निकाल कर देवघर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया. बंद को देखते हुए बाबा मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मंदिर में आमश्रद्धालु प्रवेश नहीं कर सकें, इसके लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.

बाबा मंदिर में सुबह होने वाली पारंपरिक पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. बाबा मंदिर के गर्भगृह, मंझला खंड, निकास-द्वार, फील पाया, वीआइपी गेट, पार्वती मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर में मंदिर कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं बाबा मंदिर के परिसर तक कोई आमभक्त न पहुंच सके. इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं अधिक भीड़ होने की स्थिति में लोगों को समझाने के लिए तीन माइक रात में ही लाकर के मंदिर परिसर में रखा गया है ताकि माइकिंग के माध्यम से भी लोगों को समझाया जा सके. वहीं सुबह से मंदिर के सभी मुख्य दरवाजे पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे.

शांतिपूर्ण बंद की अपील :

धर्मरक्षिणी सभा और विभिन्न व्यवासायिक संगठनों ने शांतिपूर्ण देवघर बंद की अपील सबों से की है. सभी दुकानदारों से बाबा मंदिर खुलवाने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया गया है.

बाबा मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने के लिए मंदिर के आसपास के सभी दुकानदारों, पंडा धर्मरक्षिणी सभा एवं मारवाड़ी युवा मंच, चेंबर ऑफ कॉमर्स, खुदरा विक्रेता संघ, सब्जी बाजार विक्रेता संघ, केशरवानी समाज, गुजराती समाज, ट्रेक्टर एसोसिएशन संघ, टेंपो एसोसिएशन संघ, बस ऑनर्स एसोसिएशन, श्याम कीर्तन मंडली एवं अन्य समाज के लोगों ने स्वेच्छा से अपनी अपनी दुकानों को एक दिन बंद रख कर बाबा मंदिर खुलवाने के आंदोलन में साथ देने की घोषणा की है.

गर्भगृह, मंझला खंड, निकास द्वार, फील पाया, वीआइपी गेट, पार्वती मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर में मंदिर कर्मचारियों की तैनाती

लोगों को समझाने के लिए माइकिंग की व्यवस्था

मंदिर के मुख्य दरवाजे पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे तैनात

बंद को मिला कई व्यावसायिक संगठनों का साथ

देवघर शहर में भी बंद को लेकर चौकसी बरतने के निर्देश

जगह-जगह तैनात रहेंगे पुलिस बल व दंडाधिकारी

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की

सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करें

मंदिर खोलने को लेकर सरकार के आदेश का है अब तक इंतजार

प्रशासन का कोविड निर्देश पालन करने की अपील

प्रशासन ने एक संयुक्त आदेश जारी कर कोविड के निर्देशों व सरकार के आदेश का अनुपालन कराने को कहा है. कहीं भी भीड़ जमा न हो, इसका ध्यान रखा जाये. कहीं हंगामा न होने पाये. हंगामा करने वालों पर सख्ती की जायेगी. जनता से भी अपील की गयी है कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन की मदद करें.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version