देवघर : असम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मंदिर में पूजा करने से रोकने के मुद्दे पर असम सरकार के खिलाफ देवघर के कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय के समक्ष काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोगों के दिलों को छूते हुए न्याय की मांग के साथ सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है. लेकिन यह दुखद है कि असम में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शांतिपूर्वक चल रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जबरन रोकने का प्रयास कर रहे हैं. किसी की धार्मिक आस्था पर ताला लगाने का अधिकार मुख्यमंत्री को किसने दिया. इसकी घोर आलोचना करते हुए विरोध दर्ज कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र दास, जिला प्रवक्ता दिनेश मंडल, प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति,अमित पांडेय, मकसूद आलम, रवि बर्मा, विजयनाथ मिश्रा, संजय कुमार, राहुल राज, प्रियांशु, गोलू, अधीर बर्मा, संतोष यादव आदि मौजूद थे.
कुंडा मोड़ के समीप चरकी पहाड़ी हनुमान मंदिर में सोमवार को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष पूजा के बाद भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके बाद लोगों के बीच महाभोग का वितरण किया गया. वहीं शाम में दीपोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष मोनू चौधर, विजय राय, रिटायर्ड प्रो जयनारायण राय, बालमुकुन्द तिवारी, अरबिंद राय, सोनू सिंह, अमित सिंह, बिमल सिंह, मनोज सिंह, आदित्य भोक्ता, गौतम राय, गुलटन राय, तपन सिंह, कंचन सिंह, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.
Also Read: माधोपुर गोलीकांड में देवघर के दो युवक गिरफ्तार, हथियार व कारतूस भी बरामद