झारखंड की अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार दो बार जीत का रिकॉर्ड कायम किया है. अब 2024 के विधानसभा चुनाव में जीत की तिकड़ी बनाने की तैयारी में है. इस विधानसभा सीट पर अभी हाल ही में हुए चुनाव की आज 23 नवंबर 2024 को मतगणना है. देखना यह है कि यहां के मतदाता किस पार्टी के प्रत्याशी को अपना जनप्रतिनिधि बनाते हैं.
2024 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों के प्रत्याशी
उम्मीदवारों का नाम | पार्टी का नाम |
ज्ञान रंजन | बसपा |
नारायण दास | भाजपा |
सुरेश पासवान | राजद |
अंगरेज दास | जेकेएलएम |
कामेश्वर नाथ दास | निर्दलीय |
बजरंगी महथा | निर्दलीय |
बसंत कुमार आनंद | निर्दलीय |
2019 में भाजपा के नारायण दास लगातार दूसरी बार जीते
देवघर विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में हुए विधानसभा के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार आमने-सामने थे. भाजपा ने नारायण दास को मैदान में उतारा था, तो उनके मुकाबले में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से सुरेश पासवान को अपना टिकट दिया था. भाजपा के नारायण दास ने 95491 (41.01 प्रतिशत) वोट पाकर जीत अपने नाम कर ली. RJD के सुरेश पासवान को 92867 (39.88 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) की उम्मीदवार निर्मला भारती तीसरे नंबर पर रहीं थीं. इस बार देवघर विधानसभा के 232865 (63.86 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुल मतदाताओं की संख्या 364659 थी.
2014 में देवघर में बजा था बीजेपी का डंका
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नारायण दास ने बीजेपी का डंका देवघर में बजाया था. उन्हें 92022 (42.42 प्रतिशत) वोट मिले थे. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुरेश पासवान. पासवान को इस बार 46870 (21.60 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे नंबर पर रहे. कुल 335692 मतदाताओं में से 216954 यानी 64.63 प्रतिशत ने मतदान के महापर्व में हिस्सा लिया था.
2009 में जदयू से जेवीएम ने छीन ली थी देवघर सीट
देवघर विधानसभा सीट से वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद (RJD) और जेवीएम (JVM) के बीच मुकाबला था. RJD की ओर से सुरेश पासवान और JVM के टिकट पर बलदेव दास चुनाव लड़ रहे थे. सुरेश पासवान को 49602 (36.40 प्रतिशत) और बलदेव दास को 31862 (23.38 प्रतिशत) वोट मिले थे. राजद के सुरेश पासवान देवघर (एससी) सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2009 में एक महिला समेत कुल 15 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. कुल मतदाताओं की संख्या 288569 थी. इसमें 136267 (47.22 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया था.