Deoghar Vidhan Sabha Result 2024: सुरेश पासवान ने नारायण दास को पछाड़ा

Deoghar Chunav Result 2024: देवघर विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में हुए विधानसभा के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार आमने-सामने थे. भाजपा ने नारायण दास को मैदान में उतारा था, तो उनके मुकाबले में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से सुरेश पासवान को अपना टिकट दिया था.

By KumarVishwat Sen | November 23, 2024 11:30 AM

Deoghar Assembly Election Result 2024: झारखंड की अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार दो बार जीत का रिकॉर्ड कायम किया है. अब 2024 के विधानसभा चुनाव में जीत की तिकड़ी बनाने की तैयारी में है. इस विधानसभा सीट पर अभी हाल ही में हुए चुनाव की आज 23 नवंबर 2024 को मतगणना है. देखना यह है कि यहां के मतदाता किस पार्टी के प्रत्याशी को अपना जनप्रतिनिधि बनाते हैं.

2024 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों के प्रत्याशी

उम्मीदवारों का नामपार्टी का नाम
ज्ञान रंजनबसपा
नारायण दासभाजपा
सुरेश पासवानराजद
अंगरेज दासजेकेएलएम
कामेश्वर नाथ दासनिर्दलीय
बजरंगी महथानिर्दलीय
बसंत कुमार आनंदनिर्दलीय

2019 में भाजपा के नारायण दास लगातार दूसरी बार जीते

देवघर विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में हुए विधानसभा के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार आमने-सामने थे. भाजपा ने नारायण दास को मैदान में उतारा था, तो उनके मुकाबले में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से सुरेश पासवान को अपना टिकट दिया था. भाजपा के नारायण दास ने 95491 (41.01 प्रतिशत) वोट पाकर जीत अपने नाम कर ली. RJD के सुरेश पासवान को 92867 (39.88 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) की उम्मीदवार निर्मला भारती तीसरे नंबर पर रहीं थीं. इस बार देवघर विधानसभा के 232865 (63.86 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुल मतदाताओं की संख्या 364659 थी.

2014 में देवघर में बजा था बीजेपी का डंका

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नारायण दास ने बीजेपी का डंका देवघर में बजाया था. उन्हें 92022 (42.42 प्रतिशत) वोट मिले थे. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुरेश पासवान. पासवान को इस बार 46870 (21.60 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे नंबर पर रहे. कुल 335692 मतदाताओं में से 216954 यानी 64.63 प्रतिशत ने मतदान के महापर्व में हिस्सा लिया था.

2009 में जदयू से जेवीएम ने छीन ली थी देवघर सीट

देवघर विधानसभा सीट से वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद (RJD) और जेवीएम (JVM) के बीच मुकाबला था. RJD की ओर से सुरेश पासवान और JVM के टिकट पर बलदेव दास चुनाव लड़ रहे थे. सुरेश पासवान को 49602 (36.40 प्रतिशत) और बलदेव दास को 31862 (23.38 प्रतिशत) वोट मिले थे. राजद के सुरेश पासवान देवघर (एससी) सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2009 में एक महिला समेत कुल 15 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. कुल मतदाताओं की संख्या 288569 थी. इसमें 136267 (47.22 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया था.

Next Article

Exit mobile version