Loading election data...

देवघर : महेंद्र यादव हत्याकांड में नौ आरोपितों को कोर्ट ने भेजा जेल, तीन पिस्तौल भी बरामद

दुधनियां स्थित कॉस्मेटिक दुकान में 10 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ महेंद्र यादव दीपावली की शाम 12 नवंबर को करीब छह बजे दीया जला रहे थे. इस दौरान दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने छह गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2023 8:58 AM

देवघर : कुंडा थाने की पुलिस ने दुधनियां निवासी महेंद्र यादव हत्याकांड में नौ आरोपितों को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने इन सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. मिली जानकारी के अनुसार जेल जाने वाले आरोपितों में गोलू गुप्ता, सुनंत मिश्रा, आलोक मठपति उर्फ आरुष भारद्वाज, गौतम यादव, सुजीत कुमार, करण राम उर्फ करण रजवार, अरुण कुमार दास, अमित मंडल, अमर कुमार चौधरी शामिल हैं. जेल जाने वाले अधिकतर आरोपित हरिशरणम कुटिया के समीप, कालीरखा, जूनबांध, राममंदिर रोड इलाके के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल व कई गोलियां भी बरामद कीं हैं. इस बारे में पुलिस कुछ भी जानकारी शेयर नहीं कर रही है. पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. मीडिया सेल ने आरोपितों के नाम-पता की जानकारी देने से इनकार कर दिया. आरोपितों के पास से क्या बरामद हुआ. इस बारे में भी मीडिया सेल ने कोई जानकारी नहीं दी.


आरोपियों को भेजा गया सेंट्रल जेल

दो दिन पूर्व ही महेंद्र हत्याकांड में देवघर की कुंडा थाने की पुलिस ने उसकी ममेरी बहन बसमता निवासी मंजू देवी व उसके पति मौजी राउत को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेजा है. आरोपित मौजी पर जमीन से हटने के लिए महेंद्र पर दबाव देने व उसकी हत्या की साजिश में शामिल रहने का आरोप है. जानकारी हो कि दुधनियां स्थित कॉस्मेटिक दुकान में 10 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ महेंद्र यादव दीपावली की शाम 12 नवंबर को करीब छह बजे दीया जला रहे थे. इस दौरान दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने छह गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी नीतू देवी के बयान पर कुंडा थाने में कुंडा मोड़ निवासी प्रिंस राउत, कालीरखा निवासी गौरव नरौने, रिश्तेदार कृष्णा यादव उर्फ केडी, केडी के तीन पुत्रों रामलखन यादव, संतोष यादव, रंधीर यादव, बसमता निवासी ममससुर जयकांत महतो, उसके पुत्र राजेश यादव, पुत्री मंजू देवी, दामाद मौजी राउत व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज है.

Also Read: देवघर : छठ पूजा के लिए पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, 12 पदाधिकारी समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मी यातायात में तैनात

Next Article

Exit mobile version