देवघर नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि दुकानदारों से खुलेआम रंगदारी मांगी जा रही है और पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है. अपराधियों का दुस्साहस कहें या पुलिस की नाकामी कि अवंतिका गली स्थित खोवाला ड्राइ फ्रूट्स एंड सीड्स दुकान में दूसरे दिन दोपहर बाद करीब चार बजे काले मास्क लगाये एक युवक पहुंचा और फायरिंग कर फरार हो गया. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी. फायरिंग के बाद वह युवक गंगा हरि लेन की ओर से भाग निकला. घटना की सूचना पाकर बाद में एसडीपीओ पवन कुमार व नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. दुकान की सीसीटीवी फुटेज खंगाला व दुकानदार से मामले की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गये.
शनिवार को यही युवक आया था धमकी देने
जांच के दौरान दुकानदार ने पुलिस को बताया कि शनिवार को भी यह लड़का अपने साथी के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा था. अपना मोबाइल दुकानदार शिवम को देते हुए कहा था कि हमलोग सौरव पलिवार व आदर्श तिवारी का आदमी हैं. तुम बहुत कमा गये हो, लो भैया से बात करो… यह बात कहते हुए मोबाइल थमा दिया था. फोन पर बात करने वाले ने धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जान से मारने की भी धमकी दी थी. उसे शिवम ने रंगदारी के रूप में 5000 रुपये दे भी दिया था. उसी दौरान भीड़ देखकर उसके पिता व मां दुकान पर आये तो वह दोनों मोबाइल छोड़कर भाग गया था. पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि दोनों में से एक युवक का नाम सत्यम राय है.
दुकानदार की शिकायत पर शनिवार को दुकान पहुंचकर दो युवकों द्वारा रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की ही जा रही थी कि रविवार दोपहर बाद चार बजे फिर उनमें से एक युवक आया और गोली चलाकर फरार हो गया. इस घटना के बाद आसपास सन्नाटा पसर गया. अपनी-अपनी दुकानें बढ़ाकर दुकानदार निकलने लगे. बाद में ड्राइ फल दुकान भी बंद कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सत्यम राय का आपराधिक इतिहास है. पूर्व में वह रंगदारी मांगने में जेल भी जा चुका है. पुलिस खोवाला ड्राइ फ्रूट्स एंड सीड्स दुकान में हुई घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान का दावा कर रही है. पुलिस फिलहाल घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में जुटी है. इस मामले में चार संदिग्धों को थाना लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
कहते हैं एसपी
देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि पुलिस अपराधियों का सत्यापन कर अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी. किसी सूरत में अपराधियों को नहीं बख्शा जायेगा. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले चेतावनी समझें व पुलिस को हल्के में नहीं लें. युवा लड़के समझते हैं कि क्राइम की दुनिया रोमांटिक है, तो वे हकीकत से बहुत दूर हैं.
जेल में बंद है सौरभ पलिवार
खोवाला ड्राइ फ्रूट्स एंड सीड्स दुकान में हुई रंगदारी की मांग व फायरिंग की घटना में सौरभ पलिवार का नाम सामने आया. फिलहाल सौरभ पलिवार पश्चिम बंगाल के जेल में बंद है. पुलिस की मानें तो सौरभ अमन साहू गैंग से भी जुड़ गया है और जेल के अंदर से वह देवघर के ठीकेदारों, व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करा रहा है. 27 मार्च 2023 को हरदेव कंस्ट्रक्शन कार्यालय में फायरिंग कराने व 11 मई 2023 को झौंसागढ़ी नंदी भवन के पास सात राउंड फायरिंग कराकर दहशत कायम कराने में भी सौरभ का ही नाम उछला था. इन दोनों फायरिंग की घटना में पुलिस ने पांच पिस्तौल सहित 21 गोली के साथ राहुल सिंह समेत उसकी पत्नी सोनम मंडल, सरायकेला थाना क्षेत्र के बानाडुंगरी गांव निवासी श्रवण कुमार महतो व आदित्यपुर निवासी अर्जुन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस के सामने इन आरोपितों ने सौरभ पलिवार व अमन साहू गैंग के लिये काम करने की बात कबूली थी.
एसपी व दारोगा को चुनौती देते वीडियो वायरल होने के बाद भी आदर्श की नहीं हुई गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर खुलेआम पुलिस अधिकारियों को गाली-गलौज करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पहचान पुलिस ने उस वक्त आदर्श तिवारी के तौर पर की थी. वीडियो में आपराधिक किस्म के कई युवक एक साथ अड्डेबाजी करते दिखे थे. बारी-बारी से दो युवक खूब गाली-गलौज कर रहे थे. गाली देते हुए पहले वह बोल रहा था कि शहर में कुछ करके चल जाते तो, न एसपी खोज पाता है, न डीएसपी खोज पाता है. हिसाब में रहो सब. नगर थाने के एक एसआइ का नाम लेकर कह रहा था कि लोकेशन ट्रेस कर भेज देना. मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. यह भी वीडियो में कहते हुए वह दिख रहा था कि जब दोस्त की मां को मार दिया तो क्यों नहीं खोज लिया. किसी फलाहारी का नाम लेते हुए उससे फोन मांगता वीडियो में दिख रहा था.
फिर एक दूसरा युवक बाबा परिहस्त का नाम लेकर गाली-गलौज करता दिखा था. दोनों साथ में मिलकर खूब गाली-गलौज करते हुए दिखा था. एक तरह से खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए वीडियो बनाकर उनलोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. वह वीडियो नगर थाने के कई पुलिस पदाधिकारियों के पास भी है, लेकिन पुलिस अब तक उन युवकों को नहीं खोज सकी. पुलिस सूत्रों की मानें तो वायरल वीडियो में गाली-गलौज करते युवकों में से एक आदर्श व दूसरा अंकुश नाम का युवक है. इनलोगों के खिलाफ नगर व कुंडा थाने में आर्म्स एक्ट रंगदारी सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. ये लोग बाबा परिहस्त के विरोधी ग्रुप के सदस्य हैं. हाल ही में शयनशाला के समीप हुई हवाई फायरिंग में अंकुश को नामजद आरोपी भी बनाया गया था. बावजूद इनलोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी.
Also Read: देवघर : किराये के विवाद में ऑटो वालों ने कांवरियों को पीटा, विरोध में जाम