देवघर में गैंगवार: अपराधियों ने मनीष झा को मारी गोली, हुई मौत, तीन पुलिस हिरासत में

देवघर में गैंगवार में फिर गोलीबारी की घटना हुई. बुधवार की रात तकरीबन 8.30 बजे नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक पर अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गयी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2022 1:33 PM

देवघर में गैंगवार में फिर गोलीबारी की घटना हुई. बुधवार की रात तकरीबन 8.30 बजे नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक पर अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गयी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मनीष झा शिक्षा सभा चौक मुहल्ले का रहने वाला था. कुछ पुलिस अधिकािरयों का मानना है कि यह घटना गैंगवार का हिस्सा हो सकती है. पुलिस इसे बाबा परिहस्त और आशीष मिश्रा ग्रुप के बीच गैंगवार भी मानकर जांच कर रही है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जो बातें सामने आ रही है, उसमें अपराधियों के टारगेट पर बाबा परिहस्त का चचेरा भाई राजा था. जब शिक्षा सभा चौक पर अपराधियों ने राजा को निशाने पर लिया, तो मनीष झा बीच बचाव करने लगा. इसी क्रम में सबसे पहले अपराधियों ने मनीष की कनपटी में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसी बीच मौका देख राजा वहां से किसी तरह भाग निकलने में सफल हो गया.

पिता के साथ खरीदारी कर रहे थे शोभित, लगी गोली :

बताया जा रहा है कि भागने के क्रम में भी अपराधियों ने फायरिंग की, जिसमें पास के फर्नीचर दुकान में अपने पिता के साथ खरीदारी कर रहे शोभित आनंद को गोली लग गयी और वह घायल हो गया. शोभित आनंद का घर बैजनाथ लेन में है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version