देवघर के मधुपुर में रोजगार सेवक के घर से लाखों की डकैती, जांच शुरू

मधुपुर थाना क्षेत्र के नीमतल्ला भेड़वा में सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर रोजगार सेवक वंदना कुमारी के घर डकैती की और नकदी व जेवरात लूट कर ले गये.

By Sameer Oraon | August 3, 2022 12:47 PM

देवघर : मधुपुर थाना क्षेत्र के नीमतल्ला भेड़वा में सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर रोजगार सेवक वंदना कुमारी के घर डकैती की और नकदी व जेवरात लूट कर ले गये. चार से पांच की संख्या में नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार की देर रात करीब एक बजे रोजगार सेवक के घर की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश किया और मेन गेट का ताला तोड़कर कमरे के अंदर घुस गये.

अपराधियों ने वंदना कुमारी और उसके बेटे को हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में लिया और अलमीरा का ताला तोड़ दिया. अपराधियों ने अलमीरा में रखे आठ हजार नकदी और करीब ढाई लाख रुपये के जेवर लूट कर भाग निकले. अपराधियों के जाने के बाद घटना की सूचना उसी मोहल्ले में रह रहे अपने बहन-बहनोई और बेटी-दामाद की दी.

मामले की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा रात को ही मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ की. मंगलवार की सुबह एसडीपीओ विनोद रवानी घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी अपराधियों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. कमरे के अंदर तीन अपराधी घुसे थे, हाथ में पिस्टल, छुरा और रड था. घर में घुसते ही बेटे को पकड़कर चिल्लाने या फोन करने पर मार देने की धमकी दी. घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है.

जेवरात और नकदी लूट ले गये

अपराधियों ने अलमीरा से सोने की तीन चेन, तीन झुमके, और पायल चार जोड़ी, छह सोने की अंगूठी से साथ ही सोने का मंगलसूत्र, चांदी का छल्ला, दो सोने की लॉकेट और आठ हजार नकदी लूट कर ले गये.

Next Article

Exit mobile version