Loading election data...

देवघर : डॉ प्रभात रंजन के घर के सामने दो राउंड फायरिंग, डॉक्टरों में रोष

सूचना पाकर डॉक्टर प्रभात रंजन ने नगर थाने को सूचित किया और सीधे आवास पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद नगर थाना प्रभारी ने डॉ प्रभात रंजन के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2024 6:09 AM

देवघर : देवघर के नगर थानांतर्गत रानी कोठी विलियम्स टाउन में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन के घर के सामने मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे दो राउंड फायरिंग की गयी. बताया जाता है कि बाइक सवार होकर दो अपराधी आये और दो राउंड गोली चलाकर फरार हो गये. फायरिंग की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार पीसीआर टीम व पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. जांच के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, बाइक से रानीकोठी की तरफ से दो युवक पहुंचे और डॉ प्रभात रंजन के घर की गली के आगे रुके. पीछे बैठा युवक गाली-गलौज करते बाइक से उतरकर गली के कोने तक आया. इसके बाद उसने दो राउंड फायरिंग की. इसके बाद अपने साथी की बाइक पर सवार होकर कृष्णापुरी रोड में आगे भाग निकला. गोली किस कारण से चली है और किसने चलायी, यह पता नहीं चल पाया. घटना के वक्त डॉ प्रभात रंजन घर पर नहीं थे. कहीं वे निकले हुए थे. उनके क्लिनिक में मौजूद कर्मियों ने मोबाइल से उन्हें जानकारी दी.

पुलिस ने दो स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा

सूचना पाकर डॉक्टर प्रभात रंजन ने नगर थाने को सूचित किया और सीधे आवास पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद नगर थाना प्रभारी ने डॉ प्रभात रंजन के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इसके बाद थाना प्रभारी उनके घर के सामने के एक पड़ोसी के घर में लगे कैमरे को भी खंगाला. दोनों सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद है. देर रात तक नगर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मामले की जांच पड़ताल में जुटे रहे. यह भी बताया जा रहा है कि तीन चार दिन पूर्व भी इसी रोड में शाम के वक्त एक राउंड गोली चलाकर अपराधी भागे थे. जानकारी हो कि डॉ प्रभात रंजन के आवास पर ही उनका क्लिनिक भी है.

Also Read: देवघर: 10 जनवरी से टैक्स नहीं देंगे फुटपाथ दुकानदार, करेंगे निगम का घेराव
क्या कहते हैं डॉक्टर

मैं घर पर नहीं था. मुझे स्टाफ से सूचना मिली, इसके बाद तुरंत घर आये. मेरा स्वभाव ही ऐसा है कि शायद मेरा कोई दुश्मन हो. किसने गोली चलायी, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

– डॉ प्रभात रंजन, चिकित्सक

Next Article

Exit mobile version