Deoghar Crime: सिगरेट उधार नहीं दी तो दुकानदार को फरसे से मार डाला

Deoghar Crime: देवघर में एक दुकानदार की फरसे से वारकर हत्या कर दी गयी है. सिगरेट उधार नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक के पुत्र ने कहा कि सिगरेट के बहाने आरोपी ने जमीन विवाद की रंजिश निकाली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | February 11, 2025 5:05 AM

Deoghar Crime: देवघर-देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव में किराना दुकानदार के साथ कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लहूलुहान हालत में परिजन 54 वर्षीय गुरुगोविंद पांडेय को लेकर पहले कुंडा थाना पहुंचे, जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने पहले अस्पताल ले जाकर इलाज कराने की बात कही. इसके बाद परिजनों ने गुरुगोविंद को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जांच करायी जा रही थी. इसी दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र दीपक पांडेय ने गांव के एक निरंजन नाम के पड़ोसी पर फरसे से जानलेवा हमला कर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उधार में सिगरेट नहीं देने की बात पर उनके पिता की हत्या कर दी गयी.

फरसा से कर दी पिता की हत्या-दीपक पांडेय


मृतक के पुत्र दीपक पांडेय ने कहा है कि उसके पिता दुकान खोलकर बैठे ही थे कि सिगरेट लेने के बहाने निरंजन पहुंचा. उसके पिता ने उससे कहा कि कुछ देर में देते हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच बात बढ़ गयी और घर से फरसा लाकर उसने पिता पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले की जानकारी पाकर वे लोग पहुंच ही रहे थे, तभी उसे और उसके अन्य परिजनों को भागते देखा. दीपक के मुताबिक पुराने जमीन विवाद में षड्यंत्र कर उसके पिता की हत्या की गयी. घटना घर से करीब 200 मीटर पर स्थित उसके पिता की किराना दुकान में हुई.

सिगरेट के बहाने निकाली रंजिश-परिजन


अन्य परिजन कह रहे हैं कि गुरुगोविंद की हत्या में निरंजन समेत उसके अन्य परिजनों और जमीन पर दावा करने वाले बिहार के दो लोगों की संलिप्तता है. गुरुगोविंद के भतीजे सूरज पांडेय ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब 4:30 बजे गुरुगोविंद अपनी दुकान में थे, तभी गांव के निरंजन समेत उसके कुछ परिजन पहुंचे और सिगरेट मांगने के बहाने बकझक किया. इसके बाद मारपीट करते हुए फरसे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. मंगलवार को पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करायेगी, तब परिजनों को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी दो वक्त रोटी के लिए थीं मोहताज, खेतीबाड़ी की इस तकनीक से बदली किस्मत, शीला उरांव की कमाई पर नहीं होगा यकीन

Next Article

Exit mobile version