21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर डीसी ने जिलेवासियों से की शीत लहरी में सावधानी बरतने की अपील

2023 में यातायात पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चलाकर 11130 गाड़ियों का चालान काटा व इन लोगों से 2,54,91,953 रुपये का फाइन वसूला. साल भर में यातायात पुलिस ने कुल 915 चालकों का लाइसेंस जब्त किया.

देवघर डीसी विशाल सागर ने शीत लहरी और कड़ाके ठंड को देखते हुए जिलावासियों से अपील की है कि शीत लहर से बचने के लिए सावधानी बरतें, ताकि आपदा के समय होने वाली बीमारियों एवं प्राकृतिक विपदा से जन-समुदाय को सुरक्षित रखा सके. कहा गया कि स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो, टीवी व समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया द्वारा दी जा रही जानकारी का अनुशरण करें. पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े रखें. आपातकालीन समय के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थ, पानी, इंधन, बैटरी चार्जर इमरजेंसी लाइट एवं आवश्यक दवाइयां तैयार रखें. उन्होंने कहा कि शीत लहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है. जैसे फ्लू, सर्दी, खांसी, जुकाम आदि के लक्षण हो जाने पर स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं या चिकित्सक से संपर्क करें, नियमित रूप से गर्म पानी पीते रहें, अल्प तापवस्था के लक्षण जैसे सामान्य से कम शरीर का तापमान, न रुकने वाली कपकपी, याददाश्त चले जाना, बेहोशी या मूर्छा की अवस्था हो जाना, जबान का लड़खड़ाना आदि लक्षण होने पर उचित इलाज के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क करें.

सालभर में पुलिस ने 2.55 करोड़ का फाइन वसूला

2023 में यातायात पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चलाकर 11130 गाड़ियों का चालान काटा व इन लोगों से 2,54,91,953 रुपये का फाइन वसूला. साल भर में यातायात पुलिस ने कुल 915 चालकों का लाइसेंस जब्त किया. उक्त जानकारी देवघर पुलिस मीडिया सेल प्रभारी सह सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की तुलना में यातायात पुलिस ने 2023 में ढाई गुना फाइन चेकिंग अभियान में वसूला है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में 12703 गाड़ियों का चालान काटा गया था, जिसमें मात्र 1,09,72,900 रुपये का फाइन वसूला गया था.सीसीआर डीएसपी ने बताया कि वर्ष 2023 के सिर्फ दिसंबर महीने में यातायात पुलिस ने 1763 गाड़ियों से 85,17,900 रुपये फाइन वसूला है. उन्होंने यातायात पुलिस की इस उपलब्धि के लिए थाने में कार्यरत पदाधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कराने की अनुशंसा करने की बात कही है. सीसीआर डीएसपी ने शहर वासियों से दोपहिया वाहन में डबल हेलमेट के प्रयोग करने, चारपहिया गाड़ी वालों से सीट बेल्ट लगाने व यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए साथ में लाइसेंस सहित सारे कागजात रखने का आग्रह किया है.

Also Read: देवघर में बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस करेगा सहकारी बैंक : निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें