देवघर डीसी विशाल सागर का निर्देश गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, फोरलेन के काम में तेजी लायें
डीसी ने देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही तपोवन से हिंडोलावरण तक चल रहे निर्माण कार्यों के अलावा संबंधित एजेंसी व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि फोरलेन निर्माण कार्य समय पर पूरा हो.
देवघर : बुधवार को डीसी विशाल सागर ने प्रशासनिक पदाधिकारियों व संबंधित कार्यकारी एजेंसी के साथ कुंडा स्थित चरकीपहाड़ी में बन रहे नये समाहरणालय भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने भवन निर्माण विभाग से डीपीआर पर चर्चा की और संबंधित एजेंसी व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें. निर्देश दिया कि विभिन्न कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुए तय समय पर कार्यों को पूर्ण करवायें.
फोरलेन निर्माण स्थल का भी किया निरीक्षण
इस क्रम में डीसी ने देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही तपोवन से हिंडोलावरण तक चल रहे निर्माण कार्यों के अलावा संबंधित एजेंसी व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि फोरलेन निर्माण कार्य समय पर पूरा हो. इसके लिए भूअर्जन, भू-हस्तांतरण, मुआवजा के अलावा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को तेजी से निबटायें. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी डॉ ताराचंद, एसी चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सुभ्रा रानी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवेंद्र नाथ, अंचल अधिकारी मोहनपुर, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
Also Read: देवघर : जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी का आरोप, मामला दर्ज