16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर डीसी विशाल सागर का आदेश, छठ घाटों पर हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

छठ घाटों के बिल्कुल समीप के बिजली पोलों की प्लास्टिक रैपिंग की जायेगी, ताकि पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी में नहीं हो और न ही कोई श्रद्धालु करंट की चपेट में आये. सभी घाटों पर छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी.

देवघर : छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न घाटों का गुरुवार को डीसी विशाल सागर ने निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी घाट हैं, वहां सुरक्षा, स्वास्थ्य, अग्निशमन व विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये. उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी. वहीं शिवगंगा और नंदन पहाड़ छठ घाट पर एनडीआरएफ की टीमें बोट के साथ तैनात रहेंगी. डीसी ने शिवगंगा सरोवर, छत्तीसी तालाब, माथा बांध, डढ़वा नदी, नावाडीह घाट, नंदन पहाड़ आदि घाटों पर पहुंच कर सफाई व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि घाटों पर साफ-साफाई की व्यवस्था अच्छी तरह से रहे. सभी घाटों पर पुलिस बल के अलावा दंडाधिकारियों की भी तैनाती समय पर कर दें. संबंधित अधिकारी सभी छठ घाटों का लगातार भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि कहीं भी छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने अर्घ्य के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के साथ साथ एंबुलेंस और सफाई की मुकम्मल व्यवस्था रहे. घाटों पर एंबुलेंस, मोबाइल टॉयलेट, अग्निशमन वाहन के आवागमन की व्यवस्था, लाइटिंग और विद्युत कनेक्शन की बारीकी से जांच कर लें और विशेष सफाई की व्यवस्था रखें.

घाटों को स्वच्छ रखें लोग : स्वच्छ देवघर के तहत हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम छठ पर्व के दौरान घाटों पर स्वच्छता की मिसाल पेश करें. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ आम जनमानस का सहयोग अपेक्षित है.


तालाबों व छठ घाटों पर खतरे का लगायें बोर्ड: नगर आयुक्त

देवघर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर निगम के कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी विभागों के प्रभारियों से पानी, बिजली व सफाई से संबंधित कामों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि निगम की ओर से पानी, बिजली व सफाई की व्यवस्था की जा रही है. जेई को किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अधिक पानी वाले तालाबों में खतरे का बोर्ड लगाने को कहा गया है.

छठ घाटों के समीप बिजली पोलों की होगी रैपिंग

छठ घाटों के बिल्कुल समीप के बिजली पोलों की प्लास्टिक रैपिंग की जायेगी, ताकि पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी में नहीं हो और न ही कोई श्रद्धालु करंट की चपेट में आये. इस संदर्भ में विद्युत सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार ने बताया कि ऐसे 100 से ज्यादा बिजली पोल हैं, जिस पर रैपिंग की जायेगी.

Also Read: देवघर : आज से कद्दू-भात के साथ महापर्व छठ की शुरूआत, जानें इसका महत्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें