Dinner With DC कार्यक्रम में देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने की शिरकत, बोले- बेटियों को बनाएं शिक्षित
देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने रात्रि चौपाल में सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के साथ पोषण आहार को बढ़ावा देने पर जोर दिया. वहीं, 15 सितंबर तक सभी बुजुर्ग और परित्यक्त महिला को इस योजना से जोड़ने की बात कही.
Jharkhand News: Dinner With DC कार्यक्रम के तहत देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मोहनपुर प्रखंड की जमुनिया पंचायत स्थित बुढवाकुरा गांव के संथाली टोला में रात्रि चौपाल लगाया. इस मौके पर सर्वजन पेंशन योजना (Universal Pension Yojana) के लाभुकों के साथ पोषण आहार को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. साथ ही ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते हुए डीसी ने उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.
सभी बुजुर्ग और परित्यक्त महिला को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक सभी बुजुर्ग और परित्यक्त महिला को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ों. साथ ही 60 साल से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाएगा, बशर्ते आवेदक करदाता न हो. गरीब, नि:शक्त और निराश्रित जिनमें विधवा, एकल परित्यक्त महिला भी यूनिवर्सल पेंशन योजना से लाभान्वित होंगी. ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे व्यक्ति जो बाहर जाकर काम करते हैं, वो अपना रजिस्ट्रेशन ई-श्रम कार्ड से अवश्य करा लें.
15 सितंबर से पाेलियो अभियान
उन्होंने रात्रि चौपाल में कहा कि आगामी 15 सितंबर से पोलियो अभियान भी चलेगा. शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने पर जोर दिया. साथ ही सभी लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की. शौचालय में ही शौच करें. पौष्टिक आहार लें. इधर, जितिया पर्व को लेकर पल्स पोलियो अभियान चलाने की तिथियों में बदलाव कर अब इसे 15 सितंबर तक अभियान चलेगा. अब 15 से 17 सितंबर तक अभियान चलेगा.
Talk to DC से जुड़कर बताएं अपनी समस्या
डीसी ने कहा कि हर सोमवार को Talk to DC कार्यक्रम से जुड़कर अपनी समस्या सीधे डीसी को बता सकते हैं. इसका त्वरित निदान होगा. इस मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया. रात्रि चौपाल के दौरान डीसी ने संथाली टोला के ग्रामीणों के साथ उनके घरों में बने मड़ुवा की रोटी, हरी सब्जी, मक्के का घट्टा आदि भोजन किया.