देवघर डीसी ने शुरू किया कैंप, 184 दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र, ट्राईसाइकिल भी बांटी गयी

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर शनिवार को इंडोर स्टेडियम में दिव्यांगों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया. कार्यक्रम में 184 दिव्यांगों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 6:45 AM

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर शनिवार को इंडोर स्टेडियम में दिव्यांगों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया. कार्यक्रम में 184 दिव्यांगों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमें ऑर्थो 73, इएनटी 56, मानसिक नौ और आंख से संबंधित 46 दिव्यांग शामिल हैं. वहीं अत्यंत जरूरतमंद दिव्यांगों को डीसी ने ट्राईसाइकिल भी दी.

लगेगा विशेष कैंप

विशेष कैंप चार और पांच दिसंबर को भी इंडोर स्टेडियम में लगेगा. इसमें सदर अस्पताल में 10 से 15 अक्तूबर तक जांच करवाने व प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने वाले दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. कार्यक्रम में डीसी ने कहा कि जो भी आवेदन आये थे, उसकी बारीकी से जांच की गयी. उसके बाद स्पेशल कैंप लगाकर प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा है. उन्होंने अपील की कि दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए सभी आगे आयें, उन्हें स्नेह दें. इस कार्य को मूर्त रूप देने में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं जनसंपर्क विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

इंडोर स्टेडियम से लें प्रमाणपत्र

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पहले दिन प्रमाण पत्र नहीं लिया है, वे रविवार और सोमवार को भी इंडोर स्टेडियम में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. डीसी ने कहा कि वंचित दिव्यांग, जिनकी जांच नहीं हो पायी है या जिन्होंने आवेदन नहीं दिया है वे सदर अस्पताल में प्रत्येक माह की 21 तारीख को विशेष कैंप में हिस्सा लेकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करा सकते हैं. कैंप में प्रशिक्षु आइएएस अनिमेष रंजन, सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी, डीपीआरओ रवि कुमार, डीएसडब्ल्यूओ रुन्नु मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version