नये साल पर सभी के स्वस्थ रहने की कामना : देवघर डीसी विशाल सागर
जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील है कि वे 31 दिसंबर व एक जनवरी को शांति व सुरक्षित तरीके से मनायें. सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नव वर्ष की खुशियां मनायें.
देवघर जिले के डीसी विशाल सागर ने कहा कि सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल उतारने के लिए पूरा एफर्ट लगायेंगे. देवघर विकास की ओर अग्रसर है. नये साल में जनता से जुड़ी सभी योजनाएं धरातल पर उतरे और लोगों को इसका लाभ मिले, इसका प्रयास करेंगे. नव वर्ष के अवसर पर सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं. बाबा बैद्यनाथ हम लोगों पर कृपादृष्टि बनाये रखें और सबों की सहभागिता से देवघर विकास की ओर से अग्रसर रहे. जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील है कि वे 31 दिसंबर व एक जनवरी को शांति व सुरक्षित तरीके से मनायें. सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नव वर्ष की खुशियां मनायें.
सदर अस्पताल में बच्चों के बीच बांटे सामान
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, देवघर शाखा के द्वारा सदर अस्पताल में बच्चों के बीच मौजे, कपड़े, बिस्कुट आदि दिये गये. मौके पर उमा छावछारिया, नीलम सर्राफ, रेनू सर्राफ, मीरा केजरीवाल, रितु अग्रवाल, अंजू कोटरीवाल, हेम सर्राफ आदि मौजूद रही.
Also Read: देवघर : नाबालिग की पिटाई में करौं थानेदार व एएसआइ निलंबित, पुष्पेश्वर नये प्रभारी