संवाददाता, देवघर : सैल्यूट तिरंगा द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर अटल तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद में हुआ. कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, संरक्षक पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद सरस्वती शामिल हुए. इस अवसर पर देश व विदेश के प्रमुख क्षेत्रों जैसे खेलकूद, साहित्य, गीत-संगीत, अध्यात्म, राजनीति, विज्ञान, समाजसेवा और देश की सुरक्षा से जुड़े तथा देशहित में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 30 चयनित विभूतियां को सम्मानित किया गया. इनमें देवघर के डीडीसी नवीन कुमार को अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया गया. मौके पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रंजन चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी, चंचल भाटिया, संतोष कुमार मिश्रा, उत्तम कुमार शाह, रुद्र शंकर शर्मा, राहुल झा सहित अन्य मौजूद थे.
हाइलाइट्स
सैल्यूट तिरंगा की ओर से अटल जी की 100वीं जयंती पर दिल्ली में हुआ कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है