मेडिकल कॉलेज की स्थापना व लोन का झांसा देकर 4.35 लाख की ठगी
देवघर : देवघर कास्टर टाउन निवासी अवध किशोर से मेडिकल कॉलेज की स्थापना व ऋण दिलाने का झांसा देकर 4,35,100 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अवध किशोर ने साइबर थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
देवघर : देवघर कास्टर टाउन निवासी अवध किशोर से मेडिकल कॉलेज की स्थापना व ऋण दिलाने का झांसा देकर 4,35,100 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अवध किशोर ने साइबर थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची रेल मंडल के सभी 45 स्टेशनों पर मिलेगी निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा
बंधन फाइनांस ज्वालापुराद, हरिद्वार, उत्तराखंड द्वारा मेडिकल कॉलेज व व्यक्तिगत ऋण दिलाने का उन्हें सब्जबाग दिखाया गया. इसके लिए अलग-अलग छह पत्र के जरिये अलग-अलग तिथि को उससे 4,35,100 रुपये एकाउंट में जमा कराया गया. मामले में अवध ने कथित ऋण मैनेजर अभय देशमुख, कथित लीगल एडवाइजर एचडीएफसी पिलखुआ शाखा गाजियाबाद दिल्ली के गुलवीर सिंह, बंधन फाइनांस के कथित एमडी देव मिश्रा व सीए राजीव शर्मा को मुख्य तौर पर दोषी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के कुल 12188 मामले, झारखंड में 7560 एक्टिव केस
हर बार पैसे लेने के पूर्व ऋण के 50 प्रतिशत राशि भुगतान का आश्वासन दिया गया. बार-बार तरह-तरह का बहाना कर पैसे की मांग की जाती थी. यह भी सब्जबाग दिखाया गया कि ऋण का 50 प्रतिशत का ड्राफ्ट बनवाकर एचडीएफसी पिलखुआ शाखा के मैनेजर के पास रखा हुआ है. इस साइबर ठगी की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.
Also Read: Sawan 2020 : बाबा बैद्यनाथ मंदिर केंद्र व राज्य सरकार के आदेश पर खुलेगा, बढ़ेगी और सुरक्षा
Posted By : Guru Swarup Mishra