ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे दो छात्रों की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, बाल-बाल बचा एक छात्र, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
देवघर (संजीव मिश्रा) : देवघर जिले में आज सुबह करीब 7:30 बजे देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित पांडेय दुकान के समीप तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर छात्रों की बाइक में धक्का मारते हुए फरार हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर ही 10वीं के दो छात्रों भिखना पंचायत के घुड़दौडा निवासी बंटी रावत (14) व टुनटुन रावत (15) की मौत हो गयी. बाइक चला रहा एक छात्र राहुल कुमार बाल-बाल बच गया.
देवघर (संजीव मिश्रा) : देवघर जिले में आज सुबह करीब 7:30 बजे देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित पांडेय दुकान के समीप तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर छात्रों की बाइक में धक्का मारते हुए फरार हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर ही 10वीं के दो छात्रों भिखना पंचायत के घुड़दौडा निवासी बंटी रावत (14) व टुनटुन रावत (15) की मौत हो गयी. बाइक चला रहा एक छात्र राहुल कुमार बाल-बाल बच गया.
Also Read: गुमला में 200 फीट नीचे खाई में गिरा बॉक्साइट लदा ट्रक, 3 की मौत, 4 घायल
देवघर जिले की इस घटना के बाद राहुल बाइक लेकर घर निकल गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उक्त मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और डीसी-एसपी को घटनास्थल बुलाने की मांग करने लगे. जानकारी के मुताबिक तीनों छात्र घटना के पूर्व करनीबाग से ट्यूशन पढ़कर बाइक से लौट रहे थे, तभी यह घटना हो गयी.
लोगों की मानें तो घटना के दौरान ट्रैक्टर पर बालू लोड था. बाद में कुंडा थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया. इधर, घटना की सूचना पाकर कुंडा थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने में जुटे हैं.
Also Read: चारा घोटाले में आरोपी पूर्व सीएम लालू प्रसाद की जमानत पर फैसला 11 सितंबर तक टला
Posted By : Guru Swarup Mishra