देवघर : देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा टॉकीज के पीछे श्यामगंज रोड में शुक्रवार रात फायरिंग होने की बात सामने आयी. ऐसी सूचना पर पुलिस भी उस इलाके में घूम रही थी, लेकिन कहीं से मामले की पुष्टि नहीं हो सकी. ऐसे में पुलिस फायरिंग की इस चर्चा को अफवाह बता रही है. आसपास के एक-दो दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रात करीब 9:05 बजे एक बार फायरिंग जैसी आवाज सुनाई पड़ी थी. इसके कुछ देर बाद इलाके में पुलिस भी आयी, लेकिन पुलिस को कहीं से कोई खोखा वगैरह नहीं मिला. काफी देर तक पुलिस ने श्यामगंज रोड में घूमकर जांच-पड़ताल भी की, बावजूद पुलिस को फायरिंग के बारे में कोई सटीक साक्ष्य नहीं मिल सका. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि किसी के द्वारा अफवाह फैलाया होगा. कहीं कोई फायरिंग नहीं हुई है.
जसीडीह पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया. इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कबड्डी में येलो हाउस, टग ऑफ वार में रेड हाउस व येलो हाउस के छात्र विजयी रहे. रस्साकस्सी में छात्राओं में रेड हाउस व छात्र में येलो हाउस, थ्री लेग में ग्रीन हाउस व येलो हाउस, वॉलीबॉल में येलो हाउस विजेता बनी. सभी को स्कूल के निदेशक डॉ भारतेंदु दुबे सहित अन्य ने पुरस्कृत किया. मौके पर प्राचार्य केटी जॉन, आशुतोष दुबे, शैलेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अंतेश चक्रवर्ती, राजदीपक कुमार, ब्रजेश वर्णवाल, धरती सिंह, विशाल कुमार, शंभू दुबे, सिमरन कुमारी, रेखा कुमारी, स्वीटी सिंह, कुमारी ज्योति, अनामिका कुमारी, अनुभा कुमारी, नेहा देवी, संध्या कुमारी, जयश्री आदि मौजूद थे.
Also Read: हरकत में आयी सरकार, देवघर एयरपोर्ट की मुआवजा राशि 2.42 करोड़ स्वीकृत