देवघर जिला प्रशासन ने बाबा मंदिर के पंडा और पुरोहित समेत अन्य लोगों के बीच बांटे खाद्यान्न सामग्री, डीसी बोले- एक-दूसरों के प्रति सहयोग की भावना जिम्मेदारी का है प्रतीक

Jharkhand News (देवघर) : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी लाॅकडाउन के दौरान देवघर जिले में रहने वाले असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शुमार है. इसी कड़ी में डीसी सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बाबा मंदिर में पूजा-पाठ कराने वाले पंडा और पुरोहित परिवारों के साथ-साथ मंदिर प्रांगण के आसपास एवं फूल-विल्व पत्र, पूजा सामग्री बिक्री करने वाले दुकानदारों के बीच खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2021 4:58 PM

Jharkhand News (देवघर) : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी लाॅकडाउन के दौरान देवघर जिले में रहने वाले असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शुमार है. इसी कड़ी में डीसी सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बाबा मंदिर में पूजा-पाठ कराने वाले पंडा और पुरोहित परिवारों के साथ-साथ मंदिर प्रांगण के आसपास एवं फूल-विल्व पत्र, पूजा सामग्री बिक्री करने वाले दुकानदारों के बीच खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया.

इस मौके पर डीसी श्री भजंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों के प्रवेश को निषिद्ध कर दिया गया है, जिससे तीर्थ पुरोहित समाज के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में पूजा-पाठ और फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं.

ऐसे में इनकी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करते हुए जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रशासन द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों व सूखे राशन का वितरण किया गया, ताकि इससे इनकी कुछ मदद हो सके. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर कार्यालय से लगातार खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा एवं आगे जरूरत अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों की हर संभव मदद की जायेगी.

Also Read: दिल्ली दौरे पर झारखंड कांग्रेस के 5 विधायक, प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
अपने स्तर से सभी करें गरीब व असहाय लोगों की मदद : डीसी

देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि कोराना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है. साथ ही गरीब, मजदूर तबके एवं लॉकडाउन से प्रभावित निःसहाय व्यक्तियों को आवश्यक सुविधा पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. लेकिन, इस मुश्किल की घड़ी से निपटने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग एवं विभिन्न समाजसेवी लोगों व स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इसमें सहयोग अपेक्षित है.

जो दातागण स्वेच्छा से खाद्य सामग्रियों जैसे- गेहूं, चावल एवं अन्य राशन सामग्री सहयोग स्वरूप दान देना चाहते हैं, वे आगे आयें और फूड ग्रेन बैंक में अपना दान देकर सहयोग करें, ताकि उनके सहयोग से इस कार्य को और भी अच्छी तरह से संचालित किया जा सके.

इस मौके पर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव एवं प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत सच्चान, बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त, प्रतिदिन 3 लाख लोगों को टीका देने का है टारगेट लेकिन लक्ष्य से बहुत पीछे

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version