देवघर : पांच प्रभार में जिला कृषि पदाधिकारी, कई योजनाएं प्रभावित
देवघर के जिला कृषि पदाधिकारी केके कुजूर ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार पांच पदों का प्रभार है. देवघर व दुमका जिले में रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर जाते हैं.
देवघर : जिले में कृषि विभाग से जुड़ी कई योजनाएं प्रभावित हो गयी है. देवघर में जिला कृषि पदाधिकारी केके कुजूर कुल पांच प्रभार में है. श्री कुजूर का मूल पदस्थापन देवघर जिला कृषि पदाधिकारी के पद पर है. इसके अतिरिक्त श्री कुजूर पर देवघर में आत्मा के परियोजना निदेशक, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित दुमका के जिला कृषि पदाधिकारी व उद्यान विभाग के उपनिदेशक का अतिरिक्त प्रभार है. इसमें जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी व उद्यान विभाग के उपनिदेशक का पद प्रमंडल स्तरीय है, जिस कारण संताल परगना के सभी छह जिलों में योजनाओं को संचालित करने के लिए भ्रमण करना पड़ता है. ऐसी परिस्थिति में भूमि संरक्षण, कृषि व उद्यान विभाग की योजनाएं प्रभावित हो रहीं हैं. भूमि संरक्षण के तहत देवघर व दुमका जिले में कई परकोलेशन टैंक व राइस फैलो तालाब का काम धीमा है. भूमि संरक्षण में विपत्र सहित कृषि विभाग में कार्यालय के अभिलेख का कार्य धीमा है. कृषि विभाग से पीएम कृषि सिंचाई योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है. उद्यान विभाग से चयनित आधे दर्जन योजनाएं देवघर व दुमका में धरातल पर नहीं उतर पा रही है.
क्या कहा जिला कृषि पदाधिकारी ने
देवघर के जिला कृषि पदाधिकारी केके कुजूर ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार पांच पदों का प्रभार है. देवघर व दुमका जिले में रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर जाते हैं. इसके साथ ही अन्य विभागों की योजनाओं का काम भी सही ढंग से संचालित किया जा रहा है.
Also Read: देवघर : बड़े बकायेदारों का लाइन करें डिस्कनेक्ट, मार्च इंडिंग को देख सरकारी विभागों को भेजें बिल