देवघर : डॉ इरफान अंसारी का अधिकारियों को निर्देश, राज्य व केंद्र की योजनाओं को समय पर पूरा करें
विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति की बैठक की बैठक में डॉ अंसारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय पर केंद्र और राज्य की योजनाओं को समय पर समाप्त करें.
देवघर : देवघर जिले में चल रही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को समय पर पूरा करें. जिस योजना के लिए फंड आया है, उसका शत-प्रतिशत उपयोग करके योजनाओं को पूर्ण करें ताकि समय पर योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके. उक्त बातें झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति के सभापति डॉ इरफान अंसारी ने सर्किट हाउस के सभागार में अधिकारियों से कही. उन्होंने विभिन्न विभागों को अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया कि जो भी योजना है उसकी सही तरीके से मॉनिटरिंग करें और गुणवत्ता पर ध्यान रखें. उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारी को आंतरिक संसाधन से राजस्व में वृद्धि करने का निर्देश दिया. सभापति ने कहा कि राजस्व संग्रह जरूरी है. इसके लिए सभी विभाग रिपोर्ट भेजें. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद समिति महत्वपूर्ण फैसला देगी, ताकि राज्य में विकास कार्य तेज गति से क्रियान्वित हो. बैठक में डीसी विशाल सागर, डीडीसी डॉ ताराचंद, डीएफओ, नगर आयुक्त योगेंद्र कुमार, एसी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, सीएस डॉ रंजन सिन्हा, डीपीआरओ, डीटीओ शैलेंद्र रजक, डीएसओ प्रभाकर मिश्रा, राज्यकर आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शुभ्रा रानी, जिला अवर निबंधक आदि मौजूद थे.
डीसी ने की मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर की बैठक
घर-घर सर्वे में प्राप्त डाटा के अनुसार जिनकी मृत्यु हो गयी है, उनका मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित रजिस्ट्रार से बनाने के अलावा बीएलओ के माध्यम से सत्यापन करते हुए वोटर लिस्ट से नाम डिलीट करें. इसके लिए फॉर्म-7 भरवायें. देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने गुरुवार को समाहरणालय में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिया. उन्होंने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घर-घर मतदाताओं के सर्वेक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक चल रहा है. एक जनवरी 2024 तक जो युवा 18 साल पूरा करने वाले हैं, उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है. 18 साल पूरा कर चुके युवा वोटरों का भी नाम मतदाता सूची में जोड़ें. चार और पांच नवंबर को सभी मतदान बूथ पर विशेष अभियान चलायें. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि शत-प्रतिशत सुयोग्य मतदाताओं के साथ-साथ आदिम जनजातियों, बेघर लोगों, 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, थर्ड जेंडर और ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजनों मतदाता सूची से जोड़ने की आवश्यकता है, इसके लिए विशेष ध्यान रखें. मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद पांच जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी देवघर, मधुपुर व सारठ के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Also Read: देवघर स्टेशन पर अब बनेगा 24 कोच का वाशिंग पिट, जानें क्या होगा इसका फायदा