Loading election data...

देवघर : धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक, चारपहिया व दोपहिया वाहनों पर दिये जा रहे आकर्षक ऑफर

धनतेरस को लेकर अलग-अलग कंपनियों के बाइक में भी डिस्काउंट दी जा रही है. शोरूम में बाइक की खरीदारी पर हेलमेट और कूपन के अलावा एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये की छूट दी जा रही है. चारपहिया वाहन के शोरूम में चुनिंदा मॉडल पर बेस प्राइस में छूट दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2023 11:34 AM

देवघर बाबा नगरी में धनतेरस का बाजार तैयार है. सबसे अधिक ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनाें की एडवांस बुकिंग हो रही है. बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी ड्रीम कार और बाइक की बुकिंग करा रहे हैं. चारपहिया वाहन व दोपहिया वाहन में ऑफरों की बौछार चल रही है. कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज व स्कैच कूपन में निश्चित उपहार दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, देवघर के विभिन्न चारपहिया शोरूम में अब तक तकरीबन 300 चारपहिया व लगभग 1200 बाइकों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. अनुमान के अनुसार, 55 करोड़ रुपये के चारपहिया वाहन व 15 करोड़ रुपये के दोपहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है. विभिन्न शोरूम में बाइक की खरीदारी पर हेलमेट और कूपन के अलावा एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये की छूट दी जा रही है. चारपहिया वाहन के शोरूम में चुनिंदा मॉडल पर बेस प्राइस में छूट दी जा रही है. लोग धनतेरस के शुभ दिन को लेकर गाड़ियों की पेमेंट करने के बाद अपनी डिलीवरी लेने का इंतजार कर रहे हैं.


चारपहिया वाहन में 15 हजार से लेकर 1.30 लाख तक डिस्काउंट

अलग- अलग कंपनियों के चारपहिया वाहनों की खरीदारी में 15 हजार रुपये लेकर 1.30 लाख रुपये की छूट इस धनतेरस में दी जा रही है. बैद्यनाथ हूंडई के सुजीत के प्रबंधक इंद्रजीत कुमार ने बताया कि अब तक 40 कार की बुकिंग हो चुकी है. हूंडई कंपनी के कार में 15 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक छूट दी जा रही है. महिंद्रा शो-रूम के प्रबंधक तुषार बनर्जी ने बताया कि महिंद्रा कंपनी की अब तक 77 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. इसमें सबसे अधिक स्कॉर्पियो की बुकिंग हुई है. 15 थार की बुकिंग हुई है. महिंद्रा की गाड़ियों में 38 हजार से लेकर 1.30 लाख तक की छूट दी जा रही है. नेक्सा शो-रूम के प्रबंधक प्रतीक चौधरी ने बताया कि अब तक 15 गाड़ियों की बुकिंग हो गयी है. नेक्सा अलग-अलग मॉडल में 35 हजार से लेकर 55 हजार तक डिस्काउंट है.

बाइक में “2100 से पांच हजार तक छूट

धनतेरस को लेकर अलग-अलग कंपनियों के बाइक में भी डिस्काउंट दी जा रही है. बाइक की तेजी से एडवांस बुकिंग की जा रही है. बंसल हीरो के प्रबंधक राघव झा ने बताया कि अब तक 140 बाइक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. बंसल कंपनी की ओर से 2100 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट है. कृष्णा हीरो के आदित्य कमल ने बताया कि उनके शो-रूम में 425 हीरो की बाइक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. बाइक में एक हजार से पांच हजार तक कैश डिस्काउंट के साथ-साथ फूल टैंक पेट्रोल मुफ्त है. स्कैच कूप में निश्चित उपहार योजना है. श्रीराम होंडा के प्रोपराइटर मिथिलेश कुमार ने बताया कि होंडा की 400 बाइक व बजाज कंपनी की 110 बाइकों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. दोनों कंपनियों की बाइक में स्कैच कूपन है, जिसमें निश्चित उपहार योजना है. केटीएम बाइक शो-रूम के प्रोपराइटर सुजीत राय ने केटीम की अब तक छह बाइक की बुकिंग हो चुकी है. केटीएम की बाइक में कोई भी बाइक का एक्सचेंज ऑफर है. साथ ही हेलमेट मुफ्त है. देवघर के टीवीएस शो-रूम के प्रोपराइटर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि अब तक 60 टीवीएम बाइक की बुकिंग हो चुकी है. टीवीएस की बाइक में एक हजार तक कैश डिस्काउंट व हेलमेट मुफ्त दिये जा रहे हैं.

Also Read: देवघर : छठ पूजा को लेकर बाबाधाम में खास इंतजाम, नगर आयुक्त ने दिये ये निर्देश

Next Article

Exit mobile version