22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में आधी रात क्यों हुई मुठभेड़? पुलिसकर्मियों की शहादत पर बोले बादल पत्रलेख, हत्यारे बख्शे नहीं जायेंगे

हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री बादल ने कहा कि मुठभेड़ में जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, हम उनके परिवार की पीड़ा को समझ सकते हैं. हमारी संवेदना उनके परिजनों के साथ है. परिजनों की हरसंभव मदद की जायेगी. घायलों को भी झारखंड सरकार की ओर से पूरी मदद की जायेगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Deoghar Encounter Latest Update: बाबानगरी देवघर में शनिवार देर रात हुई भीषण मुठभेड़ में पुलिस के दो जवानों की मौत के बाद रविवार को हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री बादल पत्रलेख पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचे. कृषि एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने कहा कि यह स्तब्ध करने वाली घटना है. पीड़ादायी है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पूरा तंत्र लगा दिया जायेगा, दोषियों को सजा दिलाने में.

पुलिसवालों के परिजनों की मदद करेगी सरकार

हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री बादल ने कहा कि मुठभेड़ में जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, हम उनके परिवार की पीड़ा को समझ सकते हैं. हमारी संवेदना उनके परिजनों के साथ है. परिजनों की हरसंभव मदद की जायेगी. घायलों को भी झारखंड सरकार की ओर से पूरी मदद की जायेगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

मंत्री बादल पत्रलेख ने इस सवाल का नहीं दिया जवाब

हालांकि, मंत्री बादल पत्रलेख वहां मौजूद लोगों द्वारा बार-बार पूछे गये उस सवाल का जवाब नहीं दे पाये जिसमें उनसे पूछा गया कि मारे गये पुलिसकर्मियों को जिस व्यक्ति की सुरक्षा में तैनात किया गया था, वह सुरक्षा पाने का अधिकारी था या नहीं. मंत्री के सामने ही लोगों ने कहा कि जिसकी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को लगाया गया था, वह खुद अपराधी है.

Also Read: Jharkhand Crime News: देवघर में मुठभेड़, 2 पुलिस जवान शहीद, बाल-बाल बचे थानेदार

अंडा पट्टी मुहल्ला में मछली व्यवसायी के घर में घुसकर किया हमला

मंत्री को घेरकर खड़े लोगों ने यह भी पूछा कि राज्य में किसी व्यक्ति को सरकारी सुरक्षाकर्मी प्रदान करने का कोई नियम है या नहीं. अगर ऐसे लोगों की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता रहेगा, तो उनकी मौतें होती ही रहेंगी. बता दें कि शनिवार देर रात देवघर के नगर थाना क्षेत्र स्थित श्यामगंज रोड अंडा पट्टी मुहल्ला में मछली व्यवसायी सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की अपराधियों की गोली से मौत हो गयी.

देवघर मुठभेड़ में शहीद दोनों जवान साहिबगंज जिला के

नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई मुठभेड़ में मारे गये दोनों जवान साहिबगंज जिला के रहने वाले हैं. इनके नाम रवि कुमार मिश्र और संतोष यादव हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में सुधाकर झा के मुंशी पर जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद ही सुधाकर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी और उसे दो सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया था.

आधी रात को 12:30 बजे सुधाकर पर हुआ हमला, तलवारबाजी भी हुई

उल्लेखनीय है कि शनिवार को आधी रात के बाद 12:30 बजे घर में घुसकर अपराधियों ने सुधाकर झा पर हमला कर दिया. सुधाकर को बचाने के लिए दोनों जवान आगे आये. अपराधियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मुठभेड़ के दौरान तलवारबाजी भी हुई. इसमें सुधाकर और एक अपराधी भी घायल हो गया. उसका हाथ कट गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News: पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया देवघर के लक्ष्मी यादव हत्या मामले का आरोपी, पढ़ें पूरी खबर

डीआईजी और एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

डीआईजी सुदर्शन मंडल और एसपी सुभाष चंद्र जाट ने रविवार को घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने बताया है कि पप्पू सिंह और उसके बेटों ने सुधाकर पर हमला बोला. दोनों ओर से 8-8 लोग थे. मुठभेड़ के दौरान ही पुलिस वहां पहुंच गयी और 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है. पूरे मामले की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें