देवघर : गाड़ी पार्किंग के विवाद में मारपीट, चार घायल
पथरौल थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन पार्किंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पाथरौल थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
वरीय संवाददाता, देवघर
पथरौल थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन पार्किंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पाथरौल थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष के पनियारा गांव निवासी छोटू कुमार के आवेदन पर दीपक रजवार, शंकर चौधरी, बबलू रमानी व चंदन यादव को आरोपित बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के चंदन यादव की शिकायत पर छोटू राउत, भुवनेश्वर राउत, दीनबंधु राउत व अन्य को आरोपित बनाया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, छोटू कुमार परिवार के साथ चारपहिया वाहन से घूमने निकले थे. इसी क्रम में वाहन पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गयी, फिर मारपीट शुरू हो गयी.
Also Read: देवघर में खेल-खेल में गले में लगा फंदा, हाे गयी बच्चे की मौत
चार युवकों से पुलिस ने की पूछताछ
देवघर. देर शाम नगर थाना की पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची. पुलिस ने चारों युवकों से बारी-बारी से पूछताछ की. इनमें से दो युवक बिलासी मुहल्ला स्थित शंकर टॉकीज के समीप का रहने वाला है तथा दो प्राइवेट बस स्टैंड के समीप का रहने वाला बताया जाता है. हालांकि इस मामले में युवकों से क्या कुछ पूछताछ हुई, इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार करते रहे.
टोटो-बाइक की टक्कर में दो घायल
देवघर. रिखिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को टोटो व बाइक की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में से एक का नाम जितेंद्र बाउरी व दूसरे का नाम राजीव यादव है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया, जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है.
अज्ञात युवक की मौत
देवघर. बुधवार की शाम पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी. सूचना पर ओपी पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया है, ताकि मृतक की पहचान हो सके. मृतक का बायां हाथ टूटा हुआ है और पेट पर भी चोट के निशान हैं. फिलहाल मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.
Also Read: देवघर : बारिश से पहले नहीं हो पाया मकई का वितरण, किसानों को मुफ्त में दिया जाना था बीज