देवघर : लेजर शो से दिखेगा बैद्यनाथ मंदिर का इतिहास, शीघ्रदर्शनम का सुबह पांच बजे खुला काउंटर
झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा गुरुवार से शिवगंगा में लेजर लाइट शो के माध्यम से बाबा मंदिर का इतिहास और आसपास के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए शिवगंगा की सफाई व विद्युत व्यवस्था के साथ प्रोजेक्टर लगाने का काम चल रहा है.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर : झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा गुरुवार से शिवगंगा में लेजर लाइट शो के माध्यम से बाबा मंदिर का इतिहास और आसपास के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए शिवगंगा की सफाई व विद्युत व्यवस्था के साथ प्रोजेक्टर लगाने का काम चल रहा है. इस वाटर प्रोजेक्टर को शिवगंगा में लगाने के लिए दिल्ली की एक टीम लगी हुई है. इस वाटर प्रोजेक्टर को शिवगंगा के बीच में लगाया जायेगा और उसमें शिवगंगा, बाबा मंदिर सहित 22 मंदिरों, शिवलिंग की स्थापना व आस पास के पर्यटन क्षेत्रों के इतिहास को लेजर लाइट के माध्यम से दिखाया जायेगा.
शीघ्रदर्शनम का सुबह पांच बजे खुलेगा काउंटर
डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर गुरुवार से शीघ्रदर्शनम के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. सुबह पांच से शाम छह बजे तक शीघ्रदर्शनम के लिए टिकट की बिक्री होगी. इसके लिए दो पालियों में काउंटर का संचालन किया जायेगा. प्रथम पाली सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 11 से शाम 6 बजे तक होगी. श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन व पूजन में कोई परेशानी नहीं हो और श्रद्धालु सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान को लौट सकें.
Also Read: देवघर श्रावणी मेला : खोला गया बाबा का पट, कांचा जल से हुई पारंपरिक पूजा, उत्साहित दिखे कांवरिये
पार्वती मंदिर के बाहर भी बाह्य अरघा की व्यवस्था
बाबा मंदिर के बाद अब पार्वती मंदिर में भी भक्तों की सुविधा को देखते हुए बाह्य अरघा की व्यवस्था की गयी है. ये अरघा मंदिर के मुख्य दरवाजे पर रखा होगा. हर आधे घंटे में ब्राह्य अरघा के पात्र में जमा गंगाजल को मंदिर प्रशासन द्वारा माता के मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा पर अर्पित कर दिया जायेगा.