मुंह चिढ़ा रही जलमीनार, नहीं निकलता पानी, जांच टीम ने पकड़ी गड़बड़ी
देवघर : देवघर प्रखंड की गौरीपुर पंचायत में जलमीनार लगाने के नाम पर जांच टीम को भारी गड़बड़ी मिली है. डीपीआरओ रणवीर कुमार सिंह ने गौरीपुर पंचायत के अजबरायडीह गांव में लगी जलमीनार में गड़बड़ी पायी है. स्थानीय लोगों को जलमीनार मुंह चिढ़ा रही है. इससे अब तक एक बूंद पानी नहीं निकला है.
देवघर : देवघर प्रखंड की गौरीपुर पंचायत में जलमीनार लगाने के नाम पर जांच टीम को भारी गड़बड़ी मिली है. डीपीआरओ रणवीर कुमार सिंह ने गौरीपुर पंचायत के अजबरायडीह गांव में लगी जलमीनार में गड़बड़ी पायी है. स्थानीय लोगों को जलमीनार मुंह चिढ़ा रही है. इससे अब तक एक बूंद पानी नहीं निकला है.
देवघर प्रखंड की गौरीपुर पंचायत में लगी जलमीनार में कंपनी वालों ने जल मीनार को धंसी हुई बोरिंग से कनेक्शन कर दिया है और इसका भुगतान भी कर दिया. नतीजा यह हुआ कि जब से यह जलमीनार लगी है तब से एक बूंद पानी नहीं निकला है. अब तो इस जलमीनार का सोलर प्लेट भी गायब हो गया है. शिकायत के बाद जांच में गड़बड़ी पायी गयी है.
देवघर के डीपीआरओ रणवीर कुमार सिंह ने कहा कि गौरीपुर पंचायत के अजबरायडीह और खिजुरिया में भी जलमीनार निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी शुरुआती तौर पर मिली है. अजबरायडीह में जलमीनार लगा दी गयी है, जो कभी चालू ही नहीं हुई. पंचायत सचिव से सभी योजनाओं का अभिलेख मांगा गया है. अभिलेख में कितनी राशि का भुगतान किया गया है. इसकी जांच की जाएगी. पंचायत की एक-एक योजना की जांच की जा रही है.
Also Read: Coronavirus In Jharkhand : बोकारो में 26 नये कोरोना पॉजिटिव, कोविड अस्पताल में हुए शिफ्ट
Posted By : Guru Swarup Mishra