PHOTOS: देवघर-जामताड़ा बॉर्डर पर पिकअप-ट्रेलर की टक्कर में एक की मौत, दो की हालत गंभीर
झारखंड में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में कई लोग घायल हो गए. 2 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है. अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Jharkhand Accident News|झारखंड में गुरुवार को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में कई लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है. अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसा देवघर-जामताड़ा बॉर्डर पर हुआ. हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. गुरुवार (दो नवंबर) सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग जामताड़ा जिले के बताए जा रहे हैं.
बताया गया है कि दुर्घटना गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के बगदाहा पंचायत अंतर्गत जरीडीह गांव के समीप हुई. इस दुर्घटना में घायल सभी जामताड़ा के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
हमारे संवाददाता ने रिपोर्ट दी है कि पिकअप व ट्रेलर के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में घायल लोगों को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.
Also Read: सारवां-देवघर एनएच पर सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत, गुस्साये लोगों ने की सड़क जामसूचना पाकर दुर्घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. इस दुर्घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पुलिस ने जानकारी ली.
Also Read: देवघर में एक और फोरलेन बनाने की तैयारी, डढ़वा नदी पुल से एयरपोर्ट तक बनेगी 12 किमी लंबी सड़क