झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बाबा बैद्यनाथ से की ये कामना, दशहरा के दिन अनुयायियों ने किया सरदार पंडा का दर्शन
देवघर (दिनकर ज्योति) : झारखंड के श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता सोमवार को देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ झारखंड और देश को वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति दिलाएं. इधर, अनुयायियों ने दशहरा के दिन सरदार पंडा श्री श्री गुलाब नंद ओझा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
देवघर (दिनकर ज्योति) : झारखंड के श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता सोमवार को देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ झारखंड और देश को वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति दिलाएं. इधर, अनुयायियों ने दशहरा के दिन सरदार पंडा श्री श्री गुलाब नंद ओझा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
झारखंड के श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता सोमवार की सुबह बाबा मंदिर पहुंचे थे. उन्हें राजेश परिहस्त ने पूजा-अर्चना करायी. श्रम मंत्री ने कहा कि दशहरा के दिन बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने का अवसर मिला. बाबा सबकी मुरादें पूरी करें. झारखंड और देश को वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति दिलाएं. बाबा से यही कामना है.
दशहरा के दिन सरदार पंडा श्री श्री गुलाब नंद ओझा ने अनुयायियों को दर्शन दिए. बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रधान महंत सह सरदार पंडा श्रीश्री ओझा मां दुर्गा के विसर्जन के बाद गद्दी घर आए. वहां लगभग आधे घंटे तक बैठे. उनके बैठने की खबर मिलते ही लोग दर्शन एवं चरण स्पर्श करने के लिए पहुंचने लगे. लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन हुए दर्शन कराया गया.
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अनुयायियों को चरण स्पर्श नहीं करने दिया गया. करीब आधा घंटा बाद गद्दी घर से वे अपने आवास चले गए. आपको बता दें कि सरदार पंडा साल में तीन बार अनुयायियों को दर्शन देते हैं. पहली बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अनुयायियों को चरण स्पर्श करने से रोक दिया गया. अनुयायियों की मदद में बाबा झा, रामू झा, भक्ति नाथ फलाहरी, प्रदीप झा, विजयानंद झा, उदियानंद झा, महात्मा, दिनेशानंद झा आदि लगे रहे.
Also Read: झारखंड के बाघमुंडा जलप्रपात में पिकनिक मना रहे रांची के तीन बच्चे नदी में बहे, दो की मौत, एक की खोजबीन जारीPosted By : Guru Swarup Mishra