profilePicture

देवघर: करौं पुलिस पर किशोर की कमर तोड़ने का आरोप, विरोध में सड़क जाम

देवघर के करौं पुलिस पर एक किशोर की कमर तोड़ने का आरोप लगा है. इसके विरोध में लोगों ने घायल किशोर के साथ सड़क जाम कर दिया. आरोप है कि शुक्रवार की रात 16 वर्षीय किशोर बाउरी पाड़ा स्थित सामुदायिक भवन में सोया हुआ था. रात 10.30 बजे करौं पुलिस के गश्ती दल में शामिल एएसआइ ने किशोर की डंडे से पीटाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2023 12:56 PM
an image

Deoghar News: मधुपुर के करौं पुलिस पर एक किशोर की पिटाई कर उसकी कमर तोड़ने का आरोप लगा है. विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क को जाम रखा. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात नरेश बाउरी (16) करौं के बाउरी पाड़ा स्थित सामुदायिक भवन में सोया हुआ था. रात 10.30 बजे करौं पुलिस के गश्ती दल में शामिल एएसआइ नारायण मिश्रा व तीन-चार जवान वहां पहुंचे. पूछताछ करते हुए उक्त किशोर को गाली-गलौज करते हुए डंडे से पीटने लगे. घायल नरेश बाउरी ने कहा कि पुलिस के मारने से उसकी कमर टूट गयी है. उसने बताया कि वह चिल्लाता रहा, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी. बेरहमी से उसके साथ मारपीट करती रही. घटना की जानकारी होने पर गांव के चार- पांच लोग आये और उसे वहां से उठाकर ले गये. घटना के विरोध में शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने धर्मराज चौक के निकट रोड को जाम कर दिया. इस दौरान घायल युवक को भी बीच सड़क पर रख दिया. ग्रामीणों ने बताया कि नरेश का अपना घर नहीं है. इस कारण वह सामुदायिक भवन में सोया हुआ था.

undefined
देवघर: करौं पुलिस पर किशोर की कमर तोड़ने का आरोप, विरोध में सड़क जाम 3

दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन के बाद सड़क से हटे ग्रामीण

इधर, सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी, मधुपुर पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, थानेदार जसवंत कुमार सिंह के अलावा जिप सदस्य ललन कुमार सिंह, गुलाम असरफ राजू, मुखिया प्रतिनिधि मंटू मंडल, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष भागीरथ गोस्वामी जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. घायल किशोर का समुचित इलाज व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए देवघर भेजा गया.

देवघर: करौं पुलिस पर किशोर की कमर तोड़ने का आरोप, विरोध में सड़क जाम 4
किशोर की पिटाई के मामले की जांच कर प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को भेजेंगे. उसके बाद उचित अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
-विनोद कुमार रवानी, एसडीपीओ
Also Read: देवघर एम्स में खुलेगा राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, दो जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शिलान्यास

Next Article

Exit mobile version