Deoghar Mausam: झारखंड के संताल परगना में स्थित बाबा नगरी देवघर समेत कई जिलों में अगले तीन दिन तक बारिश होगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और गिरिडीह में अगले तीन दिन तक गर्जन के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को खुले आसमान में नहीं रहने की सलाह दी है. साथ ही खेतों में काम करने वाले किसानों से अपील की गयी है कि बादल छाये रहने के दौरान घरों में रहें और खेतों की ओर न जायें.
2 मई को 8 मिलीमीटर वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, 1, 2 और 3 मई को बारिश की संभावना बनी हुई है. 2 मई को तेज बारिश की संभावना है. 1 मई को करीब 4 एमएम, 2 मई को 8 एमएम और 3 मई को 2 एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिन भर आसमान में बादल छाये रहने की वजह से ठंडी हवा चलेगी.
देवघर और आसपास के जिलों में इतना रहेगा तापमान
मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश और आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि 2 मई को सबसे अधिक बारिश की संभावना है. इन दिनों तापमान में भी काफी गिरावट आयेगी. देवघर व आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है.
राजमहल में वज्रपात से चार बच्चों की मौत
उल्लेखनीय है कि रविवार को संताल परगना के साहिबगंज जिला में स्थित राजमहल के उधवा में वज्रपात से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 4 बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसे राजमहल स्थित अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.