Loading election data...

देवघर के कलाकारों ने मनाया विश्व कला दिवस

सोमवार को ''विश्व कला दिवस'' के अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने आरएन बोस बांग्ला लाइब्रेरी में कला दिवस मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:54 AM

देवघर. सोमवार को ””विश्व कला दिवस”” के अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने आरएन बोस बांग्ला लाइब्रेरी में कला दिवस मनाया. सबसे पहले सभी कलाकारों ने लिओनार्दो दा विंची की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. सभी कलाकारों ने अपना तजुर्बा, देवघर में कला के विकास पर अपने दायित्व को लेकर विचार रखे. आने वाले दिनों में चक्षुकला के क्षेत्र में और काम करने पर चर्चा हुई. सभी कलाकार एक दूसरे के साथ मिलकर नयी पीढ़ी के कलाकारों आगे बढ़ाने परंपरा जारी रखने की बात कही. बैठक में मार्कंडेय जजवाड़े, नरेंद्र पंजियारा, पिनाकी चक्रवर्ती, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मण कुमार, सिमंत दत्ता, अनिंदा दास, प्रतीक खोवाला, रीति सुंदर राय, प्रेम कुमार, कुंदन पंडित, शत्रुघ्न प्रसाद सहित कई कलाकार मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कलाकार पावन राय ने किया.

Next Article

Exit mobile version