17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दुमका में होने वाले संप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चुनाव का देवघर सदस्यों ने किया बहिष्कार

चेंबर के सदस्यों ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया को ही अवैध ठहराते हुए नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की है. उक्त जानकारी संप चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक और उपाध्यक्ष पद के उम्मीवार संजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने दी है.

दुमका में रविवार 6 नवंबर को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर में संप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के मतदान का देवघर के सदस्यों ने बहिष्कार करने की घोषणा की है. चेंबर के 50 प्रतिशत से भी अधिक वोटर मतदान में शिरकत नहीं करेंगे. चेंबर के सदस्यों ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया को ही अवैध ठहराते हुए नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की है. उक्त जानकारी संप चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक और उपाध्यक्ष पद के उम्मीवार संजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने दी है. देवघर चेंबर के इस निर्णय से रांची झारखंड फेडरेशन को भी सूचित कर दिया गया है.

पूरी चुनाव प्रक्रिया पर ही सदस्यों ने उठाये सवाल

जारी विज्ञप्ति में चेंबर के सदस्यों ने इस चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर ही सवाल उठाये हैं. उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे संजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा है कि सत्र 2022-23 के लिए विगत 10 और 11 सितंबर 2022 को फेडरेशन की कार्यकारिणी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्षों का चुनाव हुआ था. मतदान की प्रक्रिया के बाद मतगणना में संप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की गणना को तत्कालीन चुनाव पदाधिकारियों ने विवादास्पद बना दिया और पहले तो परिणाम को स्थगित करने की बात कही और बाद में सूचना प्रकाशित कर उस चुनाव को अपने विशेषाधिकार का उपयोग कर रद्द करने की घोषणा कर दिया. अब जब चुनाव को रद्द कर दिया गया है तो पूरी प्रक्रिया नये सिरे से शुरू होनी चाहिए लेकिन उन्हीं दोनों चुनाव पदाधिकारियों ने 06.11.2022 को उसी रद्द कर दिए गए चुनाव में उस वक्त के दो प्रत्याशियों के बीच ही दुमका में पुनः मतदान कराने की सूचना दी है. जो असंवैधानिक है. जिसका हम सभी विरोध करते हैं.

Also Read: माओवादियों के ब्लैक डे पर पुलिस अलर्ट, नक्सलियों की तलाश में एसपी ने चलाया ऑपरेशन

2 नवंबर को वर्चुअल बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष ने लोगों की राय ली थी, जिसमें अधिकांश लोगों ने नये सिरे से चुनाव कराने की बात कही थी. इसके बावजूद मनमाने ढंग से फेडरेशन का चुनाव कराया जा रहा है. इसलिए दुमका में कराये जा रहे मतदान में भाग नहीं लेंगे. श्री मल्लिक ने कहा कि फेडरेशन का यह अड़ियल रुख साफ इंगित करता है कि उन लोगों की सोच रांची के बाहर के सदस्यों और एफिलिएटेड चेंबर्स के लिए सम्मानजनक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें