देवघर सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को मथुरापुर स्टेशन से रवाना किया

सांसद ने कहा कि यहां से बगल में ही देवघर एम्स है. देवघर एम्स में लोगों का आना- जाना लगा रहता है. इसे देखते हुए पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रेल प्रशासन के द्वारा यहां ठहराव दिया जाना काफी बेहतर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2023 2:47 AM

मंगलवार से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621/18622) का मथुरापुर स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को मथुरापुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ दुबे ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी कि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का मथुरापुर स्टेशन पर ठहराव किया जाये. उनकी मांगों को पूरा की गयी.

देवघर एम्स आनेवाले मरीजों को मिलेगा फायदा : डॉ निशिकांत

सांसद ने कहा कि यहां से बगल में ही देवघर एम्स है. देवघर एम्स में लोगों का आना- जाना लगा रहता है. इसे देखते हुए पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रेल प्रशासन के द्वारा यहां ठहराव दिया जाना काफी बेहतर है. इससे रांची व पटना से आने वाले मरीजों को भी एम्स का लाभ मिलेगा. साथ ही पटना व रांची से चिकित्सकों को आने में भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. इससे स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा. मथुरापुर स्टेशन पर राेजगार बढ़ेंगे.

हाइस्कूलों में मनाया गया वीर बाल दिवस

देवघर जिले के विभिन्न हाइस्कूलों में वीर बाल दिवस मनाया गया. उत्क्रमित हाइस्कूल वार्ड संख्या छह में आयोजित कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी के बलिदान को याद किया गया. इन दोनों अल्पायु वीरों को आज ही के दिन 1705 ई. को दीवार में चुनवा दिया था. कार्यक्रम में विद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया. छात्रों के बीच चित्र बनाओ प्रतियोगिता भी हुआ. कार्यक्रम में शिक्षक संध्या रानी, भगवान धन मिश्रा, संजीव कुमार आदि शामिल थे.

Also Read: देवघर : रात में सीख रहा था कार चलाना, असंतुलित होकर गाड़ी दुकान में धक्का मारते हुए पलटी

Next Article

Exit mobile version