देवघर : सांसद प्रतिनिधि ने रखी ये मांग, जल्द लोगों को मिलेगी खुशखबरी

बैद्यनाथधाम स्टेशन / जसीडीह जंक्शन को अमृत भारत योजना में शामिल करने का भी प्रस्ताव रखा. बैठक में सदस्य मनीष दूबे ( दुमका सांसद सुनील सोरेन के प्रतिनिधि), क्षितिज (सांसद गिरिधारी यादव के प्रतिनिधि ) आदि शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 12:08 AM
an image

देवघर : बुधवार को आसनसोल डिवीजन कार्यालय में डीआरयूसीसी की बैठक हुई. इस बैठक में डीआरएम चेतनानंद सिंह, एडीआरएम आशीष भारद्वाज, सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व डीआरयूसीसी के सभी सदस्य मौजूद थे. इस बैठक में देवघर से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने इस इलाके के लिए कई मांगें रखीं. उन्होंने जसीडीह जंक्शन में एक रेल अस्पताल की स्थापना, देवघर-जमालपुर के लिए सुबह एक नयी ट्रेन खुलवाने, देवघर-मोहनपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन यथाशीघ्र चलाने सहित कई मांगें रखीं.


जसीडीह जंक्शन अमृत भारत योजना में होगा शामिल

बैद्यनाथधाम स्टेशन / जसीडीह जंक्शन को अमृत भारत योजना में शामिल करने का भी प्रस्ताव रखा. बैठक में सदस्य मनीष दूबे ( दुमका सांसद सुनील सोरेन के प्रतिनिधि), क्षितिज (सांसद गिरिधारी यादव के प्रतिनिधि ), हरीश साह ( सांसद सह शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि), मो सौकत राय (सांसद शताब्दी राय के प्रतिनिधि) और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के प्रतिनिधि भी शामिल थे.

Also Read: देवघर : आठ दिसंबर तक होगी बारिश, तेजी से लुढ़केगा पारा

Exit mobile version