Deoghar-Mumbai Flight: मुंबई से देवघर जाना हुआ आसान, झट बाबा का दर्शन, पट घर वापसी
Deoghar mumbai flight : आज 3 दिसंबर को देवघर से मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है. इस फ्लाइट के शुरू होने से मुंबई में बैठे बाबा के भक्तों का देवघर आना आसान हो गया है. वह मात्र 8400 रुपये में देवघर आ पाएंगे.
Deoghar-Mumbai Flight : अब बाबाधाम देवघर और मायानगरी मुंबई की दूरी कम हो गई है. जी हां, आज मंगलवार को देवघर से मुंबई की सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. सीधी विमान सेवा शुरू होने से यात्री देवघर से मुंबई की यात्रा मात्र 2 घंटे 40 मिनट में पूरी कर सकेंगे.
देवघर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को देने होंगे इतने रुपये
किराये की बात करें तो देवघर से मुंबई जाने के लिए एक यात्री को 8591 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, मुंबई से देवघर का किराया 8400 रुपये हैं. बता दें, पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई, 2022 को किया था.
सातवें शहर के लिए शुरू हुई हवाई सेवा
देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पटना, रांची और अब कोलकाता के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है. मुंबई सातवां ऐसा शहर होगा जहां से देवघर के लिए हवाई सेवा शुरू होगी. देवघर के इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटक कम समय में देवघर आ सकते हैं और बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर सकते हैं.
नए साल में देवघर वासियों को मिलेगा तोहफा
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के मुताबिक नए साल में देवघर से गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी. वहीं, दिल्ली के लिए बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए दूसरी फ्लाइट शुरू करने की भी बात कही जा रही है.
देवघर को पर्यटकों की बढ़ती संख्या
देवघर को देवों की नगरी भी कहा जाता है. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम यहीं पर स्थित है. देवघर से कुछ ही दूरी पर बाबा बासुकिनाथ का मंदिर है. जहां, सावन के महीने में भक्तों का जमावड़ा लगता है.