देवघर नगर निगम चुनाव : 2015 में चुनावी खर्चों का ब्योरा नहीं देने वाले 42 पूर्व प्रत्याशियों को नोटिस

देवघर नगर निगम चुनाव 2015 में चुनाव लड़ने वाले 42 पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने चुनावी खर्चों का ब्योरा नहीं दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देवघर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर उक्त 42 प्रत्याशियों को नोटिस भेजकर सूचित करने का निर्देश दिया है.

By Guru Swarup Mishra | September 25, 2022 6:39 AM

Jharkhand News : देवघर नगर निगम चुनाव 2015 में चुनाव लड़ने वाले 42 पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने चुनावी खर्चों का ब्योरा नहीं दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देवघर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर उक्त 42 प्रत्याशियों को नोटिस भेजकर सूचित करने का निर्देश दिया है.

42 पूर्व प्रत्याशियों को नोटिस

देवघर डीसी ने नगर निगम के कर्मी व बीएलओ के माध्यम से सभी 42 पूर्व प्रत्याशियों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है. इन सभी 42 पूर्व प्रत्याशियों को पहला नोटिस जब भेजा गया था उनके निर्धारित पता पर वे नहीं पाये गये थे, जिस कारण नोटिस वापस हो गया था. अब निगम के कर्मी व बीएलओ के माध्यम से दूसरा नोटिस उनके निर्धारित पते पर जायेगी. अगर पूर्व प्रत्याशी घर पर नहीं पाये गये तो उनके पड़ोसी को नोटिस रिसीव करा देंगे. बावजूद अगर पड़ोसी भी नोटिस नहीं प्राप्त करते हैं तो प्रत्याशी के घर पर नोटिस चिपका देंगे.

Also Read: Durga Puja 2022: झारखंड के देवघर में प्रभात खबर अखबार से बना है अनोखा दुर्गा पूजा मंडप, देखते रह जायेंगे

इन पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को भेजा गया नोटिस

वार्ड नंबर 01- असरफ आलम

वार्ड नंबर 04 – काशीनाथ दास

वार्ड नंबर 05 – गणेश पंडित

वार्ड नंबर 06 – दीपनारायण नापित व नरेश दास

वार्ड नंबर 07- पूनम कुमारी

वार्ड नंबर 09- शांति कुमारी

वार्ड नंबर 10- गीता देवी, सावित्री देवी व सुनीता देवी

वार्ड नंबर 12- नेहा सिन्हा

वार्ड नंबर 14- प्रीति सिंह व संगीता साह

वार्ड नंबर 17- छोटी व प्रवीण नरौने

वार्ड नंबर 22- अमित कुमार, आशीष कुमार व मुकुट नारायण पुरोहितवार

Also Read: Jharkhand News : झारखंड का एक ऐसा सरकारी स्कूल, जहां बिना ड्रेस व कॉपी-किताब के नंगे पैर आते हैं छात्र

इन पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को भेजा गया नोटिस

वार्ड नंबर 23- चंदा झा व व पूनम कुमारी

वार्ड नंबर 24- पंकज कुमार राउत

वार्ड नंबर 26- लखन दास व शिव महथा

वार्ड नंबर 27- दीनदयाल बर्णवाल, बबिता कुमारी व सुनील कुमार

वार्ड नंबर 28- प्रशांत कुमार, राजेश कुमार तिवारी, रिंकु कुमार, रीना देवी, लक्ष्मण कुमार झा, वीणा पांडेय व श्रीराम सिंह

वार्ड नंबर 29- अनिता देवी

वार्ड नंबर 30 – कंचन कुमार सिंह व मंटु राम

वार्ड नंबर 32- श्वेता शर्मा

वार्ड नंबर 35 – ओमकार देवी, मोसीना बेगम व रीता देवी

वार्ड नंबर 36- प्रभुनाथ गिरी व अजीत राउत

Next Article

Exit mobile version