24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट रिपेयर करने के लिए बनायी टीम, कहीं भी शिकायत हो तो इस नंबर पर दें सूचना

देवघर नगर निगम ने निगम क्षेत्र के सभी मार्गों में स्ट्रीट लाइट रिपेयर करने के लिए टीम बनायी है. दोनों टीमों के अलावा ईसीएल भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है. इनकी ओर से कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर कॉल करके आप स्ट्रीट लाइट संबंधित कोई भी शिकायत कर सकते हैं.

देवघर नगर निगम ने निगम क्षेत्र के सभी मार्गों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दो टीमें बनायीं हैं. इनमें एक-एक टेक्नीशियन भी रखे गये हैं. निगम ने लोगों की सुविधा के लिए दो संपर्क नंबर भी जारी किये हैं, जहां बिजली संबंधी किसी भी त्रुटियों की सूचनाएं दी जा सकती हैं. सूचना मिलने पर टीम वहां पहुंच कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करेगी.

क्या कहते हैं नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल

इस संबंध में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि श्रावणी मेले में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए निगम द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने पर काम चल रहा है. इसके लिए बनायी गयी टीमों में एक में विद्युत तकनीशियन के तौर पर संजय कुमार पोद्दार को रखा गया है, जिनका संपर्क नंबर 7209211337 है. वहीं, दूसरी टीम में पिंटू रमानी रहेंगे, जिनका संपर्क नंबर 7004373696 है. दोनों ही विद्युत तकनीशियन निगम के सहायक विद्युत प्रभारी कुणाल खवाड़े के नेतृत्व में कार्य करेंगे. रात में भी भ्रमण कर इसकी रिपोर्ट सहायक प्रभारी को देंगे. शहर के मुख्य रोड में लगी पथ प्रकाश व्यवस्था का फोटोग्राफ करने को भी कहा गया है.

इन इलाकों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

टीम को देवघर शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले दुमका रोड, कुंडा रोड, जसीडीह मुख्य रोड, बाघमारी मुख्य रोड, सर्कुलर रोड, बायपास रोड, सत्संग मुख्य रोड, श्रीकांत रोड, नंदन पहाड़ मुख्य रोड, सिंघवा, गुल्ली पाथर मुख्य रोड, पागल बाबा रोड, देवसंघ रोड, पं बीएन झा पथ, भुरभुरा रोड, बम बम बाबा पथ, शिवगंगा लेन, पं चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ, शीतल मलिक रोड, चंद्र दत्त द्वारी पथ, बिलासी मुख्य रोड, देवघर-दुमका मुख्य रोड, सदर हॉस्पिटल रोड-कालीरेखा, मंदिर के आसपास के सभी गली- मुहल्ले इत्यादि सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त रखने को कहा गया है.

24 घंटे के अंदर दूर की जाएगी शिकायत

निगम के सहायक विद्युत प्रभारी कुणाल खवाड़े ने बताया गया कि श्रावणी मेले में मेला क्षेत्र में लगभग 10,000 स्ट्रीट लाइट्स, 25 मिडिल मास्ट लाइट्स और 49 हाई मास्ट लाइट्स से देवघर जगमग रहेगा. निगम में पहले से पांच टीम काम कर रही है. रोजाना 125 से 130 स्ट्रीट लाइटें रिपेयर की जा रही हैं. शिकायत मिलते ही 24 घंटे के अंदर स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है. इसका कंट्रोल रूम नगर निगम कार्यालय में है. इसका नंबर 9508112201 है. जबकि ईएसएल की टीम भी सेवा दे रही है. इसका संपर्क नंबर 7004177976 है. देवघर नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी स्ट्रीट लाइट संबंधित कोई भी शिकायत हो तो संबंधित नंबर पर सूचित करें. उसे 24 घंटे के अंदर दूर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में रात्रि के समय कुछ देर तक लगातार स्ट्रीट लाइट्स बंद पाई जाती हैं. इसका मुख्य कारण संबंधित इलाके में फैज, फीडर या ट्रांसफार्मर में समस्या हो सकती है. बिजली विभाग से समस्या दूर होते ही सभी स्ट्रीट लाइट्स चालू हो जाती है.

Also Read: झारखंड : गांव में बिजली आयी ही नहीं, विभाग थमाये जा रहा बिल, जेल जाने के डर से पैसे भर रहे ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें