नगर पुलिस ने लाखों रुपये की ठगी मामले में लॉज मालिक से की पूछताछ
नगर पुलिस ने देवघर कॉलेज के समीप संचालित एक लॉज के मालिक से लाखों की ठगी मामले में पूछताछ की है. लॉज में रहने वाली दो लड़कियों पर ठगी का आरोप है.
वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना की पुलिस ने देवघर कॉलेज के पास स्थित एक लॉज के मालिक को थाने में लाकर मंगलवार की देर रात तक पूछताछ की. मामला लाखों रुपये की ठगी किये जाने का है. लोगों से मिली शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ की है, जिसमें आरोप है कि लॉज में रह कर कई युवतियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों गरीब-असहाय छात्र-छात्राओं से ठगी की थी. शिकायतकर्ता के अनुसार, लॉज में ठहरने वाले युवतियों की पहचान व किस प्रयोजन से लॉज मालिक ने उन सभी को अपने यहां जगह दी थी. इस बारे में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की. पुलिस ने लॉज के मालिक से पूछताछ करने के बाद इस तरह की युवतियों को लॉज में नहीं रखने के लिए कहा, जो देवघर में रह कर ठगी व अन्य आपराधिक गतिविधियां में शामिल हो. विदित हो कि दो युवतियों ने मिलकर पिछले दिनों क्षेत्र के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की थी. इस संबंध में कई पीड़ित छात्राओं ने गत दिनों नगर थाना में आवेदन देकर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने महिला पुलिस के सहयोग से दो युवतियों को भी हिरासत में लिया था और कड़ाई से पूछताछ भी की. वहीं संदिग्धों ने सभी से लिए गये पैसे लौटाने की सहमति दी है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों संदिग्धों को पीआर बॉड पर रिहा कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है