23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET-UG में देवघर के नीरज को बॉयोलॉजी में 100 परसेंटाइल, फिजिक्स-केमेस्ट्री में मिले 99 फीसदी अंक

गुरुकुल देवघर के छात्र नीरज कुमार ने बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी तथा बायोकेमेस्ट्री विषय में 200 में 200 अंक प्राप्त किये हैं. नीरज को बायोलॉजी में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है. भौतिकी में 99.8 परसेंटाइल तथा रसायन में 98.9 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ.

Deoghar News: सीयूइटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) यूजी-2023 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. गुरुकुल देवघर के छात्र नीरज कुमार ने बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी तथा बायोकेमेस्ट्री विषय में 200 में 200 अंक प्राप्त किये हैं. नीरज को बायोलॉजी में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है. भौतिकी में 99.8 परसेंटाइल तथा रसायन में 98.9 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ. नीरज नीट 2023 परीक्षा में 635 अंक ला चुका है और रिम्स रांची में एडमिशन लेने की इच्छा है.

गुरुकुल के रवि शंकर ने नीरज की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि चार माह पहले गुरुकुल के आशीष दास आइआइटी मेंस 2023 में फिजिक्स में ऑल इंडिया टॉपर बने थे और आज नीरज बायोलॉजी में सीयूइटी यूजी 2023 में ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. नीरज ने अपनी 10वीं व 12वीं की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया से की है. पिता लक्ष्मीकांत मंडल का गांव में दवाई का दुकान चलाते हैं. मां आंगनबाड़ी में सेविका है. अपनी सफलता का श्रेय नीरज ने गुरुकुल की डॉ एकता रानी व रवि शंकर को दिया. डॉ एकता ने कहा कि यह एक बहुत बड़े गर्व की बात है कि देवघर जैसे छोटे शहर के छात्र बेहतर कर रहे हैं.

सीयूईटी-यूजी में कुल 22 हजार उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल मिले

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को सीयूईटी-यूजी के नतीजे घोषित किए, जिसमें 22,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. छात्रों ने सबसे ज्यादा अंक अंग्रेजी में हासिल किए हैं, उसके बाद जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र के छात्र हैं. प्रवेश परीक्षा के दूसरे संस्करण के लिए 11.11 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा में 5,685 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए, 4,850 उम्मीदवारों ने जीवविज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जैव रसायन विज्ञान में शीर्ष स्कोर प्राप्त किया, इसके बाद 2,836 उम्मीदवारों ने अर्थशास्त्र में उच्च स्कोर प्राप्त किए.

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, “प्रत्येक उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन समान-परसेंटाइल विधि का इस्तेमाल करके किया गया है, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार के सामान्यीकृत अंकों की गणना एक ही विषय के लिए कई दिन के सत्र में छात्रों के प्रत्येक समूह के परसेंटाइल का इस्तेमाल करके की गई है.” उन्होंने कहा, “एनटीए की भूमिका उम्मीदवारों के पंजीकरण, परीक्षा का संचालन, उत्तर कुंजी प्रस्तुत करने, चुनौतियों को आमंत्रित करने, उत्तर कुंजी को अंतिम रूप देने, परिणाम तैयार करने और घोषित करने तथा स्कोरकार्ड की मेजबानी तक ही सीमित है.”

पाराशर ने बताया, “भागीदारी वाले विश्वविद्यालयों और संस्थाओं द्वारा एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी. विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए सीयूईटी (यूजी) – 2023 के स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी काउंसलिंग के बारे में निर्णय लेंगे.” आवेदकों की संख्या के हिसाब से सीयूईटी-यूजी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है. इसके पहले संस्करण में 12.5 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 9.9 लाख ने अपने आवेदन जमा किए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें