14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : तीन दिनों में अबुआ आवास के लिए आये 13,318 आवेदन, सबसे ज्यादा आए इस प्रखंड से

मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बीचगढ़ा पंचायत भवन में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख प्रतिमा देवी, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, बीपीओ रेनू प्रभा, मुखिया सुलेखा देवी व पंस सदस्य कविता देवी ने किया.

देवघर : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में तीन दिनों के दौरान जिले के 10 प्रखंडों में अबुआ आवास योजना में 13,318 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें सबसे अधिक मोहनपुर प्रखंड में 3550 अबुआ आवास के आवेदन आये हैं. तीन दिनों में मात्र 16 पंचायत में ही कैंप लगाये गये व इसमें 13,318 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. अभी 178 पंचायतों में कैंप लगना बाकी है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे अधिक अबुआ आवास योजना के काउंटर में आवेदन देने के लिए भीड़ लग रही है. इन आवेदनों की स्क्रूटनी कर इंट्री कर ली गयी है. साथ ही इसकी रिपोर्ट सरकार को भी भेजी गयी है. हालांकि अबुआ आवास योजना के इन आवेदनों की भौतिक जांच सहित ग्राम सभा से लाभुक का चयन व कई प्रक्रिया से गुजरना है. अबुआ आवास योजना की सभी अहर्ता पूरी करने के बाद ही लाभुक को इस योजना का लाभ दिया जाना है. बताया जा रहा है कि अबुआ आवास योजना से हरेक पंचायत में 40 से 50 आवास लक्ष्य देने की योजना है, जबकि कैंप में एक-एक पंचायत से 400 से लेकर 1300 तक आवेदन आ रहे हैं.


362 आवेदनों का हुआ ऑन स्पॉट निबटारा

देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बीचगढ़ा पंचायत भवन में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख प्रतिमा देवी, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, बीपीओ रेनू प्रभा, मुखिया सुलेखा देवी व पंस सदस्य कविता देवी ने किया. इस दौरान बीडीओ ने योजनाओं की जानकारी दी. प्रमुख ने कहा कि जरूरत के अनुसार लाभुक शिविर का लाभ लें. शिविर में लगे सभी 18 स्टॉल का निरीक्षण बीडीओ ने किया. शिविर में अबुआ आवास योजना के 654 आवेदन मिले. वहीं सिचाई कूप के 30, आयुष्मान कार्ड के 22, मनरेगा के 75, पेंशन के 65, धोती-साड़ी के 102, कंबल के 101 समेत अन्य योजनाओं को मिलाकर 1175 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में 362 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. इसके बाद प्रमुख ने मनरेगा, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन योजना, धोती, साड़ी, लूंगी, कंबल आदि परिसंपत्ति व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर बीइइओ अरुण कुमार, बीपीओ मनोज मंडल, एमओ रोहित कुमार, मुखिया अनिल कुमार साह, रंजीत यादव, उपमुखिया अरविंद कुमार तांती, धनेश्वर यादव, अजय यादव, पप्पू राउत समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: बिहार: देवघर- पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों का अतिरिक्त स्टेशन पर होगा ठहराव, देखें पूरा शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें