23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

दो सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. कालीरखा मुहल्ला निवासी बबलू राउत (42 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गयी. परिजनों में आक्रोश का माहौल है.

देवघर- देवीपुर बाइपास मार्ग पर तिलजोरी के पास टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार मिठाई दुकान के संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा गंभीर अवस्था में कालीरखा मुहल्ला निवासी बबलू राउत (42 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों व मुहल्लेवासियाें ने आक्रोशित होकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में काफी बवाल मचाया. इस क्रम में लोग डॉक्टर के ओपीडी कक्ष में घुसकर टेबुल व कुर्सी उलटने लगे. परिजन कह रहे थे कि दोपहर 12 बजे तक बबलू कालीरखा मंदिर के पास था तो, फिर देवीपुर इलाके में वह गया कब. इस बारे में परिजन अनभिज्ञता जता रहे थे. सदर अस्पताल में हंगामा की जानकारी मिलते ही नगर थाने के एसआइ कुमार अभिषेक सहित एसआइ सुमन कुमार, एसआइ सुबोध चंद्र प्रमाणिक, एसआइ रविंद्र सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन बबलू के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. जानकारी के अनुसार, बबलू राउत उर्फ बल्ला की बैजनाथपुर में गोकुल मिष्ठान भंडर के नाम से मिठाई दुकान है. उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं.


हाइवा-बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

देवघर के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गोबरदाहा पुल पर हाइवा व बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के सियाटांड़ निवासी उक्त घायल केलु यादव की मौत हो गयी. डॉक्टर ने इसकी सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को दी. इसके बाद ओपी प्रभारी ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस को दिये बयान में परिजनों ने कहा कि केलू किसी काम से गोबरदाहा गया था. वहां से लौटने के क्रम में अनियंत्रित हाइवा ने सामने से उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी.

Also Read: देवघर : महेंद्र हत्याकांड के आरोप में गौरव गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कबूला अपना गुनाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें