देवघर : सेंट्रल रोड फंड से बनेगी घोरमारा से बुढ़वाकुरा तक 20 किमी लंबी सड़क, 27 सितंबर तक पूरा हो जाएगा टेंडर

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया उनकी पहल पर सेंट्रल रोड फंड से देवघर में घोरमारा से बुढ़वाकुरा तक 20 किमी लंबी सड़क बनेगी. घोरमारा व सोनारायठाढ़ी क्षेत्र के लोगों के लिए गोड्डा की दूरी करीब 20 किलोमीटर कम हो जायेगी. इसके लिए सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2023 9:50 AM

Deoghar News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर घोरमारा से बुढ़वाकुरा व भगवानपुर तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की स्वीकृति दी है. केंद्र सरकार सेंट्रल रोड फंड से इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा. सड़क की डीपीआर बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग के क्षेत्र सर्वेक्षण कार्यपालक अभियंता द्वारा टेंडर निकाल दिया गया है. 27 सितंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

इस मार्ग की डीपीआर घोरमारा एनएच 114ए से मोरने व भगवानुपर तथा सिमरजोर, नागदह व बुढ़वाकुरा स्थित 133 एनएच तक बनायी जायेगी. 60 दिनों के अंदर डीपीआर भी तैयार कर ली जायेगी. उसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू किया जायेगा. यह सड़क सात मीटर तक चौड़ी हो जायेगी. इस सड़क के बनने से घोरमारा से सरैयाहाट व गोड्डा जाने के लिए एक नया मार्ग हो जायेगा. सोनारायठाढ़ी व घोरमारा इलाके के यात्रियों को सरैयाहाट व गोड्डा जाने के लिए चौपामोड़ व मोहनपुर हाट घूमकर नहीं जाना पड़ेगा. इससे घोरमारा से सरैयाहाट की दूरी करीब 20 किलोमीटर कम हो जायेगी.

कृषि कॉलेज व जरमुंडी बेलदाहा पथ भी सीआरएफ से बनेगा

मोहनपुर स्थित कृषि कॉलेज से झिल्लीघाट सहित एनएच 114 ए जरमुंडी-बेलदाहा पथ भी केंद्र सरकार के सेंट्रल रोड फंड से बनेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को पत्र के माध्यम से बताया गया है भारत सरकार आठ-नौ वर्षों से अवसंरचना विकास पर विशेष बल दिया है. इसी क्रम में मंत्रालय झारखंड के दूर-दराज के क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है. इसके लिए आपके संसदीय क्षेत्र में मोहनपुर स्थित कृषि कॉलेज से झिल्लीघाट सहित एनएच 114 ए जरमुंडी-बेलदाहा पथ के लिए 241 करोड़ रुपये सेंट्रल रोड फंड से मंजूरी दी गयी है.

मेरी अनुशंसा पर भारत सरकार सेंट्रल रोड फंड से गांव-गांव तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दे रही है. यह सड़क बनने से घोरमारा व सोनारायठाढ़ी क्षेत्र के लोगों के लिए गोड्डा की दूरी करीब 20 किलोमीटर कम हो जायेगी. इस इलाके के लोगों को मोहनपुर हाट व चौपामोड़ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. डीपीआर बनते ही टेंडर कर काम शुरू कराया जायेगा. इस मार्ग की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विशेष आभार.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Also Read: देवघर में डेंगू के 16 और चिकनगुनिया के पांच मरीज मिले, स्क्रब टाइफस के फिर लिए जाएंगे सैंपल

Next Article

Exit mobile version