देवघर : 15 नवंबर से मधुपुर में होगी आपकी योजना, आपकी सरकार कार्यक्रम की शुरुआत

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का फेज-टू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 15 नवंबर से शुरू किया जायेगा. इसके अलावे पंदनिया पंचायत भवन में 17 नवंबर, चेतनारी में 22 नवंबर, कानो मदरसा के सामने 24 नवंबर, रामपुर में 28 नवंबर पिपरा और बाघमारा में 30 नवंबर व दो दिसंबर को किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 9:33 AM

मधुपुर पंचायतों में 15 नवंबर से दूसरे चरण की आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है. यह जानकारी मधुपुर बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने दी. 15 नवंबर से कार्यक्रम की शुरुआत बुढैई पंचायत से की जायेगी. 16 नवंबर को पथलजोर, 17 जाभागुढी, 22 को सिकटिया में, 23 को दारवे में, 24 को घघरजोरी में, 25 को धमनी में, 29 को सुग्गापहाडी में, 30 को उदयपुरा में, एक दिसंबर को पटवाबाद में, दो दिसंबर को बड़ा नारायणपुर में, चार को दलहा में, पांच को गडिया में, छह को भेड़वा में, सात को पसिया में, आठ को चरपा में, 11 को मिसरना में, 12 को साप्तर में, 13 को गोविंदपुर में, 14 को गौनेया में व 15 दिसंबर को जमनी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम किया गया. मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल इसका पर्यवेक्षण करेंगे.


मारगोमुंडा में भी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का फेज-टू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 15 नवंबर से शुरू किया जायेगा. यह जानकारी बीडीओ जोहन टुडू ने दिया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर को सुग्गापहाड़ी टू पंचायत भवन से की जायेगी. इसके अलावे पंदनिया पंचायत भवन में 17 नवंबर, चेतनारी में 22 नवंबर, कानो मदरसा के सामने 24 नवंबर, रामपुर में 28 नवंबर पिपरा और बाघमारा में 30 नवंबर व दो दिसंबर को किया जायेगा. इसके अलावे वनसीमी में पंचायत के डुमरिया स्कूल के निकट चार दिसंबर को कार्यक्रम के लिए शिविर लगाया जायेगा. वहीं, मारगोमुंडा पंचायत भवन में छह दिसंबर को महजोरी पंचायत भवन में आठ दिसंबर को, महुआटांड़ पंचायत भवन में 11 दिसंबर को, लहरजोरी पंचायत भवन में 13 दिसंबर को, मुरलीपहाड़ी पंचायत के लिए पालोजोरी तरणटांड मोड़ में 15 नवंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए देवघर जिले के मधुपुर पंचायत के कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय को अधिकृत किया गया है. उन्होंने सभी पंचायत वासियों से शिविर में भाग लेकर योजनाओं की जानकारी और लाभ उठाने की अपील की है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने दुमकावासियों को दी जैव-विविधता पार्क की सौगात, कहा- पार्क की स्वच्छता रखें बरकरार

Next Article

Exit mobile version