देवघर : छापेमारी टीम को देख छत से कूदा आर्म्स एक्ट का आरोपी, जानिए क्या हुआ आगे
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित नीरज पांडेय अपने घर में कुछ दिनों से रह रहा है. इस सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात को देवरी थाना पहुंचे.
देवघर : कुंडा थाने की पुलिस बुधवार देर रात में गिरिडीह जिले के देवरी थानांतर्गत हरला गांव छापेमारी करने गयी थी. वहां पुलिस टीम को देखते ही आरोपित एक मंजिला छत से कूद गया. घटना में आरोपित नीरज पांडेय का पैर टूट गया. कुंडा थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर देवघर लाया व कोर्ट में उसकी गिरफ्तारी की सूचना देकर पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक, नीरज सहित आर्यन मिश्रा के अलावा उसके सात दोस्तों को नामजद बनाते हुए हथगढ़ निवासी जय प्रकाश कुमार यादव ने कुंडा थाने में एक जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में उनलोगों पर पिस्टल का भय दिखाते हुए जानलेवा हमला किये जाने का आरोप लगाया गया था. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 121/23 दर्ज है. वहीं नीरज अर्म्स एक्ट व पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर दर्ज नगर थाना कांड संख्या 451/21 में भी आरोपित है. वह आशीष मिश्रा गैंग का सदस्य बताया जाता है. पुलिस के अनुसार भागने के क्रम में नीरज का पैर टूट गया.
आरोपी पर कुंडा व नगर थाने में दर्ज है प्राथमिकी
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित नीरज पांडेय अपने घर में कुछ दिनों से रह रहा है. इस सूचना पर देवघर के कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात को देवरी थाना पहुंचे. देवरी पुलिस के सहयोग से टीम छापेमारी करने नीरज पांडेय के घर गयी. पुलिस ने उसके घर को चारों तरफ से घेरकर उसके दरवाजे पर दस्तक दी, तो आरोपी भागने का प्रयास किया. इस दौरान घर के चारों तरफ पुलिस होने के शक पर वह घर के छत पर चला गया. भागने के प्रयास में वह छत से कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया. कुंडा पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
Also Read: देवघर में बदमाशों का बढ़ता आतंक, लगातार बढ़ रही हैं छिनतई की घटनाएं