Deoghar News: देवघर में 8 साल बाद होगा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन, बॉलीवुड और स्थानीय कलाकारों का लगेगा जमावड़ा

Deoghar News: देवघर में आठ साल बाद फिर से बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन होगा. छह मार्च से लेकर आठ मार्च कार्यक्रम की तारीख तय की गयी है. जहां स्थानीय से बॉलीवुड कलाकार में शिरकत करेंगे.

By Sameer Oraon | January 18, 2025 12:48 PM
an image

देवघर : देवघर में आठ साल बाद एक बार फिर से बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन होगा. यह आयोजन जिला पर्यटन विभाग की ओर से किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर से भी स्वीकृति मिल गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम मार्च के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा. इसके लिए छह मार्च से लेकर आठ मार्च तक की तिथि तय की गयी है. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार से लेकर बॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे.

50 से 80 लाख रुपये तक का तय किया गया बजट

शास्त्रीय, झारखंडी, स्थानीय कार्यक्रम के अलावा बॉलीवुड के गानों की गूंज सुनाई देगी. कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के पर्यटन क्षेत्र के विकास के बारे में लोगों को बताया जायेगा. इसके लिए जिले में झारखंड के पर्यटन क्षेत्र के कॉट आउट आदि लगाने की योजना है. कार्यक्रम में 50 से 80 लाख रुपया तक खर्च करने का बजट तय किया गया है.

झारखंड की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कहां होगा कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय केकेएन स्टेडियम में होगा. हर दिन दो शिफ्टों में कार्यक्रम होगा. पहला शिफ्ट दोपहर तीन से छह बजे तक होगा. पहले शिफ्ट में हर दिन स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जायेगा. दूसरे शिफ्ट में (शाम छह बजे से रात नौ बजे तक) बॉलीबुड के बड़े कलाकारों का कार्यक्रम होगा.

कैसे होगा कलाकारों का चयन

मिली जानकारी के अनुसार, कालाकारों का चयन उनके हुनर पर होगा. वहीं बड़े कलाकारों के लिए विभागीय स्तर से टेंडर निकाला जायेगा. टेंडर में शामिल होने वाले एजेंसी कलाकारों का नाम और उनका रेट तय करेगी. उसके बाद कमेटी द्वारा कलाकार और रेट को अप्रुवल देने के बाद अंतिम रूप से कलाकार के चयन की सहमति प्रदान की जायेगी.

Also Read: JEE Mains Exam 2025: रांची के इन इलाकों में 6 दिन के लिए निषेधाज्ञा लागू, नहीं खुलेगी फोटो कॉपी और साइबर कैफे की दुकान

Exit mobile version