Loading election data...

देवघर : भाजपा प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह ने राज्य सरकार पर पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा का लगाया आरोप

कर्मवीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ही पंचायतों के विकास में फंड दे रही है. केंद्र सरकार पीएम आवास, शौचालय, नल-जल योजना, सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दे रही है. पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा गरीबों के हित में काम करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2023 7:47 AM

देवघर : जसीडीह स्थित एक्सक्लूसिव गार्डन में देवघर व गाेड्डा के भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों को पार्टी की ओर से एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसका उद्घाटन भाजपा के प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, देवघर विधायक विधायक नारायण दास, गोड्डा विधायक अमित मंडल व सारठ विधायक रणधीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें. सभी अपने-अपने वार्ड व पंचायत में केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायतीराज को पर्याप्त अधिकार नहीं दिया है. राज्य सरकार पंचायतीराज व्यवस्था को विकास राशि भी उपलब्ध नहीं करा रही है. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार आयेगी, तो पंचायत समिति सदस्य को भी अधिकार मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि केंद्र सरकार विकास की गंगा बहा रही है, जबकि झारखंड की सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. झारखंड की जनता हेमंत सरकार से ऊब चुकी है. हेमंत सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा की है.


केंद्र सरकार की गिनाई उपलब्धि

केंद्र सरकार ही पंचायतों के विकास में फंड दे रही है. केंद्र सरकार पीएम आवास, शौचालय, नल-जल योजना, सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दे रही है. पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा गरीबों के हित में काम करते हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी ने हर-घर में राशन देने का कार्य किया है. कार्यक्रम को देवघर, गोड्डा व सारठ के विधायक ने भी संबोधित किया. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह, संजीव जजवाड़े, गंगा नारायण सिंह, पंकज भदोरिया, सुनीता सिंह, सचिन रवानी, सचिन सुलतानियां, दिलीप सिंह, पप्पू यादव, विकास राय, जूनियर बाबूलाल मरांडी, विकास कुमार, विजया सिंह, संतोष मुर्मू आदि मौजूद थे. प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह व प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी देवघर को देने वाले हैं बड़ी सौगात, लोगों को मिलेगा ये लाभ

Next Article

Exit mobile version