देवघर : शिलान्यास के दो माह बाद भी पुल का काम नहीं हुआ चालू, विभाग ने दी कड़ी चेतावनी
देवघर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता केके चौधरी ने कहा कि नया चितकाठ जोरिया पर पुल का शिलान्यास दो महीना पहले ही हुआ है, लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा काम चालू नहीं किया गया है. इस पुल का शिलान्यास देवघर विधायक ने किया था.
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित नया चितकाठ जोरिया पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से स्वीकृत पुल का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है. 18 सितंबर को देवघर विधायक नारायण दास ने पुल का शिलान्यास किया था, लेकिन काम चालू नहीं होने की स्थिति विभाग ने ठेकेदार को नोटिस किया है. कुल 2.65 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण डेढ़ वर्ष में पूरा होना है. ठेकेदार को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी काम चालू नहीं करने पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता केके चौधरी ने धनबाद के कन्सट्रक्शन कंपनी संजय शर्मा इंटरप्राइजेज को नोटिस भेजते हुए एक सप्ताह के अंदर काम करने की चेतावनी दी है. काम चालू नहीं करने की स्थिति विभागीय गाइडलाइन के अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. नया चितकाठ जोरिया पर वर्षों से इस पुल के निर्माण की मांग हो रही है. दो महीना पहले काफी तामझाम के साथ पुल शिलान्यास किया गया था. यह पुल बन जाने से नया चितकाठ से शहर की दूरी तीन किलोमीटर घट जायेगी व कांवरिया पथ आने-जाने में सुविधा हो जायेगी.
देवघर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता केके चौधरी ने कहा कि नया चितकाठ जोरिया पर पुल का शिलान्यास दो महीना पहले ही हुआ है, लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा काम चालू नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है. ठेकेदार को एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करने की चेतावनी दी गयी है. काम चालू नहीं होने पर विभागीय गाइडलाइन के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.