देवघर : 12 सालों से बिना रोड टैक्स दिये पुलिस डीडीसी व श्रम विभाग में चल रही हैं कारें
विभाग ने जो नोटिस जारी किया है, उसके अनुसार एसपी देवघर के अधीन पुलिस विभाग में जो मोटर कारें चल रही हैं, उसका रोड टैक्स 2012 के बाद से ही बकाया है. वहीं डीडीसी का 2011 के बाद और लेबर कमीश्नर का 2012 के बाद से रोड टैक्स बकाया है.
देवघर : आम लोगों के बिना टैक्स दिये वाहन चलाने पर पुलिस व जिला परिवहन विभाग कागजात की जांच कर कार्रवाई करते रहे हैं. वहीं, सरकारी विभागों की कारें बिना रोड टैक्स दिये चल रहीं हैं. एक साल नहीं, दो साल नहीं, 10-12 सालों से बिना रोड टैक्स दिये विभागों में मोटर कारें चल रही हैं. इस पर कभी शिकंजा नहीं कसा गया. देर ही सही देवघर जिला परिवहन पदाधिकारी ने 15 सरकारी वाहनों सहित कुल 82 मोटर कार के स्वामियों को बिना रोड टैक्स दिये वाहन चलाने का नोटिस जारी किया है. अखबारों के माध्यम से सभी मोटरकार के स्वामियों को चेतावनी दी गयी है कि 15 दिनों के अंदर इ-पेंमेंट के माध्यम से निर्धारित तिथि के बाद का बकाया रोड टैक्स, अतिरिक्त कर व दंड की राशि का भुगतान करें. यदि समय पर रोड टैक्स का अद्यतन भुगतान नहीं किया तो संबंधित मोटर कार के स्वामियों पर झारखंड करारोपण संशोधित अधिनियम 2011 की धारा-21(क), 22(3) के तहत वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
क्या सरकारी विभागों के वाहनों को जब्त कर पायेगा डीटीओ कार्यालय
अब सवाल उठता है कि आम लोगों पर तो डीटीओ कार्यालय आसानी से कार्रवाई कर देती है. क्या एसपी के अधीन आठ, डीडीसी के अधीन एक, लेबर कमीश्नर के नाम दो, देवघर सीओ के नाम एक, कार्यपालक अभियंता के नाम से एक सहित अन्य सरकारी विभागों के मोटर कारों को डीटीओ कार्यालय जब्त कर पायेगा. क्योंकि इन विभागों के मोटर कारों पर 10-12 सालों का रोड टैक्स बकाया है. क्या इन विभागों से भी अतिरिक्त कर व दंड की राशि विभाग वसूल पायेगा. ज्ञात हो कि सरकारी विभागों में जो भी मोटर कारें चल रही हैं, उसके स्वामी या तो विभागीय हेड या जिले के मुख्य पदाधिकारी होते हैं. जैसे पुलिस विभाग के वाहनों के स्वामी आइजी प्रोविजन हैं, जबकि इन वाहनों के इंचार्ज एसपी देवघर होते हैं. उसी तरह डीडीसी, लेबर कमीश्नर, सीओ, कार्यपालक अभियंता जैसे अधिकारी के अधीन वाहन चलते हैं.
पुलिस विभाग की मोटरकारों का 12 सालों से बकाया है टैक्स
विभाग ने जो नोटिस जारी किया है, उसके अनुसार एसपी देवघर के अधीन पुलिस विभाग में जो मोटर कारें चल रही हैं, उसका रोड टैक्स 2012 के बाद से ही बकाया है. वहीं डीडीसी का 2011 के बाद और लेबर कमीश्नर का 2012 के बाद से रोड टैक्स बकाया है. यानी 12-13 सालों से बिना रोड टैक्स दिये इन विभागों में मोटर कारें चल रही है.
वाहनों के नंबर जिनके अधीन चल रही हैं वाहन
जेएच15डी4756 एसपी देवघर
जेएच15डी4757 एसपी देवघर
जेएच15डी4758 एसपी देवघर
जेएच15डी4759 एसपी देवघर
जेएच15डी9844 एसपी देवघर
जेएच15डी9845 एसपी देवघर
जेएच15डी9846 एसपी देवघर
जेएच15इ 5339 एसपी देवघर
जेएच15इ5155 डीडीसी देवघर
जेएच15इ9699 लेबर कमीश्नर देवघर
जेएच15इ9781 लेबर कमीश्नर देवघर
जेएच15डी1185 कार्यपालक अभियंता
जेएच15डी4040 सीओ देवघर
जेएच15डी4105 अंडर सेक्रेटरी(भूमि सुधार)
जेएच15इ2700 प्रोग्राम कोओर्डिनेटर केवीके